भारतीय सेना ने 2 दिनों के भीतर ही मेजर समेत शहीद हुए अपने चार सैनिकों की शहादत का बदला पाकिस्तान से ले लिया है। भारतीय सेना ने 25 दिसम्बर रात पुंछ के पास रावलकोट सेक्टर में फायरिंग कर तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। कुछ सूत्रों के अनुसार भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सीमा में भी घुसकर ये कार्यवाही की इसलिए इसे सर्जिकल स्ट्राइक-2 भी कहा जा रहा है।

गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में भी भारतीय सेना ने सीमापार घुसकर पाकिस्तानी आतंकियों और सैनिकों को ढेर कर दिया था, जिसे सर्जिकल स्ट्राइक कहा गया था। भारतीय और पाकिस्तानी दोनों सेना ने इस स्ट्राइक की पुष्टि की है। पाकिस्तानी मीडिया में भी भारत के इस हमले की चर्चा है।

Sergey Strike-2: Army kills three Pakistani soldiers

पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी आईएसपीआर की अनुसार एलओसी पर स्थित रावलकोट सेक्टर के तहत आने वाले राखछिकरी में बिना किसी उकसावे को भारतीय सेना की ओर से फायरिंग की गई जिसमें हमारे तीन सैनिकों को शहादत मिली और एक सैनिक घायल हो गया।’

हालांकि पाकिस्तानी सेना के आरोपों का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पहले से कोई फायरिंग नहीं की। हमने उस वक्त सिर्फ जवाबी फायरिंग की जब पाकिस्तानी सेना ने दूसरी तरफ से फायरिंग किया। सेना के मुताबिक, शाम छह बजे पुंछ के दूसरे ओर एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से कुछ संदिग्ध गतिविधि दिखी थी, जिसके बाद यह कार्यवाही की गई।

आपको बता दें कि 23 दिसम्बर शनिवार को राजौरी में स्थित एलओसी से सटे केरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से अचानक से इंडियन पोस्ट पर फायरिंग की गई थी। इस घटना में मेजर प्रफुल्ल अंबादास, लांस नायक गुरमेल सिंह, नायक कुलदीप सिंह और सिपाही परगट सिंह शहीद हो गए थे।

पढ़ेंपाकिस्तान ने फिर से की नापाकहरकत, सीमापार गोलीबारी में हुए चार जवान शहीद

भारतीय सेना की यह कार्यवाही इसी घटना का जवाबी हमला माना जा रहा है। इससे पहले रविवार को भी भारतीय सेना ने नौशेरा के झांगर सेक्टर में पाकिस्तान के एक  जवान को मार गिराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here