पेट्रोल का जमाना हुआ पुराना, अब बीयर पीकर चलेगी गाड़ियां

0
901
fuel made from beer

बीयर पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है, लेकिन अब यही बीयर हमारे बहुत काम की चीज साबित होने वाली हैं। जिस बीयर को पीने के बाद गाड़ी चलाना गैर-कानूनी माना जाता है, अब वही गाड़ियां बीयर पीकर चलेंगी। सुनने में अजीब जरूर लग रहा है, लेकिन ये एकदम सच है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नायाब तरीका ढूंढ निकाला हैं, जिससे गाड़ियों में पेट्रोल की जगह बीयर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

वैज्ञानिकों ने रिसर्च के आधार पर इस बात की पुष्टि की हैं, कि बीयर में मौजूदा ईथेनॉल (ethanol) को अगर प्रोसेस करके ब्यूटेनॉल (Butanol) में बदल दिया जाए, तो उसे ईंधन के रूप में आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है। इससे फाएदा ये होगा कि बीयर को गाड़ियों में पेट्रोल की जगह इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि इस पूरी प्रक्रिया में पांच साल का समय लग सकता हैं, लेकिन अगर ये प्रयोग सफल हो जाता है तो पीने के काम आने वाली बीयर, पेट्रोल का एक बढ़िया विकल्प बन सकती है।

बीयर बनेगी पेट्रोल का विकल्प

रिसर्चकर्ताओं ने इस बात की भी पुष्टि की, ऐसा बिलकुल नहीं हैं कि बीयर को पेट्रोल के बदले इस्तेमाल किया जाएगा। बल्कि बीयर में पाए जाने वाले ईथेनॉल से एक ऐसा रसायन तैयार किया जाएगा, जो बीयर के मॉलीक्यूलर सैंपल से मिलता-जुलता होगा और उसे फैक्ट्रियों में मशीनें चलाने के लिए ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

हालांकि वैज्ञानिकों ने ये भी कहा, कम ऊर्जा घनत्व के कारणों की वजह से एथनॉल पूरी तरह से पेट्रोल की जगह नहीं ले सकता, क्योंकि यह बहुत आसानी से जल में मिल जाता है, जिससे ये गाड़ी के इंजन को नुक्सान पहुंचा सकता है। ब्रिस्टल के वैज्ञानिक पिछले बहुत सालों से एथनॉल को ब्यूटेनॉल में बदलने का काम कर रहे हैं, लेकिन अभी भी इस प्रक्रिया में और पांच साल का समय लग सकता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here