तमिलनाडु के सुपरस्टार और पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन (एमजीआर) के जन्मशताब्दी के अवसर पर केंद्र सरकार 100 रुपयेऔर पांच रुपयेका सिक्का जारी करेगी। इस बारे में वित्‍त मंत्रालय ने एक अधिसूचना भी जारी की है। य‍ह सिक्‍का चलन में चल रहे 10 रुपयेऔर 5 रुपयेके सिक्‍कों से कई मामलों में अलग होगा।

सौ रुपयेका सिक्का 44 मिलीमीटर और 35 ग्राम वजन का होगा। यह चार धातुओं को मिलाकर बनेगा, जिसमें 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, पांच प्रतिशत निकिल और पांच प्रतिशत जस्ता होगा। इसके अगले भाग पर अशोक स्तंभ बना होगा जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। अशोक स्तंभ के एक ओर भारत और एक ओर इंडिया लिखा होगा। सिक्के के पिछले भाग पर एमजी रामचंद्रन का फोटो होगा और फोटो के नीचे 1917-2017 लिखा होगा।

वहीं पांच रुपयेका सिक्का 23 मिलीमीटर और छह ग्राम वजन का होगा। यह तीन धातुओं को मिलाकर बनेगा, जिसमें तांबा 75 प्रतिशत, जस्ता 20 प्रतिशत और निकल पांच प्रतिशत होगा। बाकी की डिजाइन 100 रुपयेके सिक्के के ही तरह होंगी।

आपको बता दें कि 100 रुपयेके सिक्‍के की बारे में जानकारी होने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने वित्‍त मंत्री अरुण जेटली से 9 और 99 रुपये के सिक्‍के के बारे में जानकारी मांगी है। लोगों ने मजाकिया अंदाज में पूछा है 9 और 99 रुपये का सिक्‍का कब जारी किया जाएगा, जिससे कि हमें छुट्टे नहीं होने पर मिलने वाली टॉफी से छुटकारा मिल सके।

100 रुपये का सिक्का

maharana pratap coin

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब केंद्र सरकार या रिजर्व बैंक द्वारा 100 रुपये का सिक्का जारी किया गया हो। इससे पहले साल 2016 में महाराणा प्रताप की 476वीं जयंती पर भी 100 रुपये का सिक्का जारी किया गया था।

125 रुपये का सिक्का

coin of 125 rupee

वहीं 2014 में जवाहरलाल नेहरू की और 2015 में सर्वपल्ली राधाकृष्णन और भीम राव अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर सरकार ने 125 रुपये के सिक्के जारी किए थे।

150 रुपये का सिक्का

coin of 150 rupee

इसी तरह 2010 से लेकर 2013 तक सरकार अलग-अलग अवसरों पर 150 रुपये के सिक्के भी जारी कर चुकी है। 2011 में रवींद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती और कैग की स्थापना पर, 2012 में मोतीलाल नेहरू और मदन मोहन मालवीय की 150वीं जयंती पर और 2013 में स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर ये सिक्के जारी किए गए थे।

75 रुपये का सिक्का

coin of 75 rupee

वहीं 2010 में भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना के प्लेटिनम जुबिली (75) वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 75 रुपये के सिक्के जारी किए गए थे।

60 रुपये का सिक्का

इसी तरह देश में सिक्के ढालने वाली कोलकाता स्थित टकसाल की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भी 2012 में सरकार ने 60 रुपये का सिक्का जारी किया था।

coin of 60 rupee

1000 रुपये का सिक्का

हालांकि देश में सबसे अधिक मूल्य का सिक्का 2010 में जारी किया गया था। 1000 रुपये के मूल्य का यह सिक्का तमिलनाडु के बेहद मशहूर और अति प्राचीन बृहदीश्वरा मंदिर के निर्माण के 1000 साल पूरे होने जारी किया गया था।

coin of 1000 rupee

कौन हैं एमजी रामचंद्रन

एमजी रामचंद्रन 1977 से 1987 तक तमिलनाडु के तीन बार मुख्यमंत्री रहे। राजनीति से पहले वह दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े अभिनेता और फिल्म निर्माता थे। वह तमिलनाडु के वर्तमान सत्तारूढ़ पार्टी एआईडीएमके के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के राजनीतिक गुरु थे। वर्ष 1988 में उन्हें मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here