मलबर्न में चल रहे भारतीय फिल्म महोत्सव में बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा एश्वर्या रॉय बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या के साथ ध्वजारोहण कर भारतीयों का मान बढ़ाया। इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटी को तिरंगे की सलामी देना सीखाया और ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’ बोलकर सबका मन मोह लिया। दरअसल IIFM(Indian Film Festival of Malbourne) की शुरूआत तिरंगे की सलामी से शुरू हुई। ध्वजारोहण का मौका मिला विश्वसुंदरी एश्वर्या राय बच्चन को, जिसे उन्होंने अपना सौभाग्य माना
Aishwarya Rai Bachchan hoists the Indian national flag at @FedSquare celebrating the 70th yr of Indian independence pic.twitter.com/ijGb3GtiFO
— #IFFM (@IFFMelb) August 12, 2017
ऐश्वर्या रॉय बच्चन ने मेलबर्न को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ‘मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है’, मैं सबको दिल से धन्यवाद देती हूं। भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस से पहले ऐसा सौभाग्य पाकर मैं और मेरी बेटी काफी खुश हैं और हम इसे जिंदगीं भर याद रखेंगे।‘
भारतीय पोशाक पहनीं ऐश्वर्या अपने बेटी के साथ काफी खूबसूरत दिख रहीं थी। ऐश ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। इस मौके पर ऐश्वर्या को वैश्विक सिनेमा में उत्कृष्टता का पुरस्कार दिया गया। ऐश्वर्या ने इसके लिए आयोजकों का धन्यवाद दिया। इस फिल्म फेस्टिवल में फिल्मकार करण जौहर, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने भी इंडियन फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफएम) में शीर्ष पुरस्कार जीते। सुशांत को एम एस धोनी:अ अनटोल्ड स्टोरी के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। वहीं कोंकणा सेन शर्मा को लिपिस्टिक अंदर माई बुर्का में शानदार अभिनय के लिए अवार्ड मिला।