कहावत हैं कि सतर्कता घटी तो दुर्घटना घटी, कुछ इसी तरह की घटना पाकिस्तान के बहावलपुर में घटी जहां एक तेल टैंकर पलटने से 123 से भी अधिक लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान मीडिया डॉन के मुताबिक रविवार की सुबह अहमद पुर शरिया नामक जगह पर एक तेल से भरा टैंकर पलट गया। टैंक के पलटते ही उसमें से तेल लीक होकर बहने लगा जिसे लोग इकट्ठा करने के लिए एकत्रित हो गए । तेल इकट्ठा करने की भीड़ लगी ही थी कि अचानक टैंकर फट गया और उसमें आग लग गई । आग का प्रकोप इतना ज्यादा था कि उससे आसपास की भीड़ भयानक रूप से झुलस गई ।
दरअसल, टैंक के पलटने से लोगों को लगा ही नहीं कि वह फट जाएगा और उसमें आग लग जाएगी। लोग तेल इकट्ठा करने के जुगत में लग गए। किंतु जब पलटा हुआ टैंक थोड़ी देर बाद फटा तो उसमें लोग बुरी तरह झुलस गए। टैंकर फटने से आग ने इतना भयावह रूप ले लिया कि उसके आस-पास मौजूद लगभग 12 वाहन आग की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में 70 लोगों से भी ज्यादा के घायल होने की खबर है। घटना के बाद कुछ ही देर में दमकल गाड़ियां पहुंच गई और लोग बचाव कार्य में लग गए। जहां तक अनुमान है कि मरने वालों की संख्या और ज्यादा हो सकती है। घायलों को अस्पतालों में उपचार हेतु भेज दिया गया है। अभी मामले की विस्तृत जानकारी आना बाकी है।