हाल ही में छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद के लिए अब एक और बॉलीवुड हस्ती ने हाथ बढ़ाया है। क्रिस -3 के हाइटेक विलेन विवेक ओबेरॉय ने सुकमा में शहीद जवानों के परिवार को महाराष्ट्र के ठाणे में 25 फ्लैट देने का फैसला किया है।
शहीद जवानों के परिवारों को ये फ्लैट्स विवेक ओबेरॉय की रियल इस्टेट कंपनी की ओर से दिए जाएंगे। कंपनी ने इसके लिए सीआरपीएफ को पत्र भी लिखा है। ये फ्लैट्स अलग-अलग ऑपरेशन में शहीद जवानों के परिवार वालों को मिलेंगे।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 11 मार्च को 4 फ्लैट्स दिगवंत जवानों के परिवार को आवंटित किए जा चुके हैं, वहीं बाकी बचे 21 फ्लैट अर्धसैनिक बलों के परिवार के लोगों को शीघ्र सौंपे जाएंगे। सीआरपीएफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अभिनेता विवेक ओबेरॉय का शुक्रिया अदा किया है।
Vivek Oberoi donates 25 flats to families of CRPF martyrs via @htTweets https://t.co/t4WtqnpWNx
— CRPF (@crpfindia) May 13, 2017
बॉलीवुड के सितारे हमेशा देश में शहीद हुए जवानों के सम्मान के प्रति मदद के लिए आगे आते रहते हैं। इस लिस्ट में सबसे आगे बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम आता है। अक्षय कुमार भी सुकमा में शहीद हुए जवानों के परिवार के लिए 1 करोड़ 8 लाख रुपए देने की घोषणा कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने शहीद जवानों की स्थाई मदद के लिए गृह मंत्रालय की सहायता से एक खास वेबसाइट भी बना चुके हैं और उनकी आर्थिक मदद कर रहे हैं। इसके अलावा क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी शहीद जवानों के बच्चों के पढ़ाई का खर्चा उठाया है।