महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच Sanjay Raut को बड़ा झटका, ED ने भेजा समन, 28 जून को किया तलब

ED द्वारा समन भेजे जाने के बाद संजय राउत ने ट्वीट भी किया। राउत ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं अब समझ गया हूं कि ईडी ने मुझे समन भेजा है, हम सब बालासाहेब के शिवसैनिक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं, यह साजिश चल रही है।

0
151
Sanjay Raut
Sanjay Raut

Sanjay Raut: महाराष्ट्र में एक तरफ जहां सियासी घमासान जारी है वहीं दूसरी तरफ अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना नेता संजय राउत को समन जारी कर दिया है। जमीन घोटाले के एक मामले में ED ने संजय राउत को समन भेजा है। साथ ही उन्हें मंगलवार 28 जून को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए भी कहा है। जानकारी अनुसार संजय राउत को ये समन प्रवीण राउत और पात्रा चॉल भूमि घोटाले से जुड़े मामले में भेजा गया है।

APN News Live Updates
APN News Live Updates

ED द्वारा समन भेजे जाने के बाद संजय राउत ने ट्वीट भी किया। राउत ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं अब समझ गया हूं कि ईडी ने मुझे समन भेजा है, हम सब बालासाहेब के शिवसैनिक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं, यह साजिश चल रही है।

Sanjay Raut को जमीन घोटाले मामले में 28 जून को पेश होने के लिए कहा

वहीं दूसरी तरफ शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी राउत के समर्थन में ट्वीट किया, सांसद ने लिखा कि ”भाजपा से परम भक्ति का सबसे बड़ा उदाहरण पेश करती हुई ED डिपार्टमेंट।” बता दें कि इसके पहले ED द्वारा प्रवीण राउत की 11 करोड़ संपत्ति जब्त की गई थी। प्रवीण राउत को संजय राउत का करीबी माना जाता है। वहीं ED ने संजय राउत के अलीबाग में एक प्लॉट और दादर में एक फ्लैट को कुर्क कर दिया था। ईडी राउत के अलावा उनकी पत्नी से भी पूछताछ कर चुकी है।

बता दें कि महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर सियासी संकट के बादल छाए हुए हैं। शिंदे दावा कर चुके हैं कि उनके पास शिवसेना के 39 विधायकों से ज्यादा का समर्थन है। वहीं दूसरी तरफ सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग मुझसे कुछ कहने के लिए कह रहे हैं लेकिन मैं पहले ही कह चुका हूं कि वे (बागी विधायक) जो करना चाहते हैं कर सकते हैं, मैं उनके मामलों में दखल नहीं दूंगा।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here