पाकिस्तानी कलाकारों के बारे में बयान देने के मामले में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का नाम सबसे आगे है। अपने विवादित बयानों के कारण वह कई बार सुर्खियों में रहे हैं। आज ऐसे ही एक विवादित बयान के बाद सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य फिर से सुर्खियों में आ गए हैं।
अभिजीत ने इस बार अपने बयान में इंडियन नेवी के जवान कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मौत की सजा मिलने को लेकर सवाल उठाए हैं। अभिजीत ने इस विषय पर नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि अगर पाकिस्तान जवान कुलभूषण की फांसी नहीं रोक सकता तो फिर भारत में जितने भी पाकिस्तानी जहां दिखे उसे वहीं पेड़ से लटका देना चाहिए। बता दें कि जवान कुलभूषण पर पाकिस्तान ने रॉ के लिए जासूसी करने और पाकिस्तान के खिलाफ विध्वंसक गतिविधियां चलाने का आरोप लगाते हुए फांसी की सजा सुनाई थी। पाकिस्तान के प्रति अपना गुस्सा दिखाते हुए अभिजीत ने बॉलीवुड के कुछ बड़े लोगों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ‘आपको ऐसे ज्यादातर लोग बॉलीवुड में ही या फिर भट्ट और जौहर के घर में मिल जाएंगे। इसी के साथ ही एक और ट्वीट करते हुए अभिजीत ने लिखा कि सारे खान चुप क्यों हो??’
भारत में पाकिस्तानी दिखे तो उनको पेड़ से लटका दो..
you will find them mostly in Bollywood or Bhatt or Johar’s house #कुलभूषण_की_फांसी_रोको pic.twitter.com/bslL8wVpXv— abhijeet (@abhijeetsinger) April 10, 2017
सारे Khans chup kyu ho ?? https://t.co/tYa73LUg10
— abhijeet (@abhijeetsinger) April 10, 2017
शाहरुख खान की फिल्मों में गाना गाने वाले अभिजीत ने उनपर भी टिप्पणी की थी। इससे पहले भी अभिजीत कई मामलों पर अपनी बेबाक राय देते रहे हैं। सलमान खान हिट एंड रन केस पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने फुटपाथ पर सोने वाले लोगों की तुलना कुत्ते-बिल्ली से की थी और अदनान सामी को भारत की नागरिकता दिए जाने पर भी उन्होंने विरोध जताया था। इससे पहले भी उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर विवादित बयान दिए थे। अभिजीत ने गायक अनूप जलोटा, जगजीत सिंह, कुमार शानू और जसविंदर नरूला के साथ मिलकर भारत सरकार को पत्र लिखा थी कि, ‘हम क्यों इन लोगों को अपने यहां गाने का मौका दे रहे हैं, जबकि इनके यहां हमारा स्वागत नहीं किया जाता? पाकिस्तानी गायकों को भारत में बैन किया जाना चाहिए। अभिजीत ने पाकिस्तानी मशहूर गायक आतिफ असलम पर बयान दिया था साथ ही हिमेश रेशमिया पर बयान देते हुए उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी सुरों के मामले में जीरो हैं।