विराट कोहली इस समय बेहतरीन लय में हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में लगातार रन बरसा रहे हैं। दो मैचों में दो शतक लगाकर उन्होंने अपने शानदार फॉर्म का सबूत दे दिया है। अब उनके पास तीसरे वनडे में लगातार तीसरा शतक जमाकर एक बड़ा इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनके लिए यह उपलब्धि हासिल करना बेहद संभव नजर आ रहा है।
पहले दो मुकाबलों में कोहली की अद्भुत पारियां
सीरीज के पहले वनडे में कोहली ने तूफानी अंदाज में 135 रन बनाए थे, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनकी यह पारी भारत की 17 रनों से मिली जीत में निर्णायक साबित हुई। इसके बाद दूसरे वनडे में भी उन्होंने अपना दमखम दिखाया और 102 रन की अहम पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले।
ऐतिहासिक रिकॉर्ड की दहलीज पर कोहली
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा। यदि कोहली इस मैच में भी शतक जड़ देते हैं, तो वह वनडे में शतकों की हैट्रिक पूरी कर लेंगे। इससे पहले उन्होंने अपने करियर में केवल एक बार लगातार तीन वनडे शतक लगाए हैं—2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ। अब उनके पास सात साल पुराने उस कारनामे को दोहराने का मौका है। अगर वह विशाखापत्तनम में भी सैकड़ा पूरा कर लेते हैं, तो वह वनडे इतिहास में दो बार हैट्रिक शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
सीरीज रोमांचक मोड़ पर
सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पहला वनडे भारत ने 17 रनों से जीता था। फिर दूसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए, जिसमें कोहली और रुतुराज गायकवाड़ दोनों ने शानदार शतक लगाए। हालांकि अफ्रीका की ओर से एडन मारक्रम ने 110 रनों की मैच-विनिंग पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई और सीरीज 1-1 कर दी।
अब तीसरा वनडे दोनों टीमों के लिए फाइनल की तरह होगा—जो जीतेगा, वह सीरीज अपने नाम करेगा।









