
सर्दियों में जब लोग बर्फबारी देखने की सोचते हैं, तो सबसे पहले शिमला का नाम दिमाग में आता है। हालांकि पीक सीजन के दौरान शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है। ऐसे में अगर आप दिसंबर या न्यू ईयर के आसपास कम भीड़ में बर्फ का मजा लेना चाहते हैं, तो शिमला से केवल एक घंटे की दूरी पर मौजूद खूबसूरत हिल स्टेशन कुफरी एक बेहतरीन विकल्प है। यहां हर साल दिसंबर में भारी बर्फबारी होती है, जो इसे सर्दियों में घूमने के लिए आदर्श जगह बनाती है। इसके अलावा यहां कई तरह की एडवेंचर और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी मिलती हैं।
शिमला के पास घूमने की बेहतरीन जगह (Tourist Places Near Shimla)
शिमला शहर से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित कुफरी हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में यहां की घाटियाँ पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर से ढक जाती हैं। रोमांच और राइड्स के शौकीनों के लिए कुफरी फन वर्ल्ड एक खास आकर्षण है। यह हाई-एल्टीट्यूड फन पार्क बच्चों और बड़ों दोनों के लिए कई रोमांचक राइड्स उपलब्ध कराता है, जिनमें दुनिया का सबसे ऊंचाई पर बना गो-कार्ट ट्रैक भी शामिल है। इसके अलावा हर साल यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़े कई आयोजन भी होते हैं।
कुफरी में घूमने की प्रमुख जगहें (Kufri Tourist Places)
- हिमालयन नेचर पार्क
अगर आपको वन्यजीवों और पक्षियों में रुचि है तो ग्रेट हिमालयन नेचर पार्क ज़रूर जाएँ। यहां लगभग 180 से अधिक पशु-पक्षियों की प्रजातियाँ देखने को मिलती हैं। पार्क से करीब 6 किलोमीटर दूर फागू स्थित है, जो एक शांत और धार्मिक स्थल माना जाता है।
- महासू पीक
कुफरी का सबसे ऊंचा व्यू पॉइंट महासू पीक है। यहां तक पहुँचने के लिए पर्यटकों को घोड़े या खच्चर की सवारी करनी पड़ती है। ऊंचाई से दिखने वाला प्राकृतिक नज़ारा और यहां का सूर्यास्त दिल को मोह लेने वाला होता है।
- स्कीइंग
बर्फबारी का असली मजा कुफरी में स्कीइंग करके लिया जाता है। हर साल दिसंबर से यहां स्कीइंग का सीजन शुरू हो जाता है, और देशभर से एडवेंचर प्रेमी यहां आते हैं। बर्फ से ढकी ढलानें स्कीइंग के लिए परफेक्ट मानी जाती हैं।
- कुफरी फन वर्ल्ड
दुनिया के सबसे ऊंचे अम्यूज़मेंट पार्क्स में से एक यह पार्क समुद्र तल से लगभग 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां से हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियाँ बेहद खूबसूरत दिखाई देती हैं।
शिमला से कुफरी कैसे पहुँचें?
अगर आप शिमला में ठहरे हुए हैं, तो कुफरी जाने के लिए टैक्सी आसानी से उपलब्ध होती है। शिमला से कुफरी के लिए बस सेवाएं भी चलती हैं। दिल्ली से आने वाले यात्री फ्लाइट, टैक्सी, बस या प्रसिद्ध टॉय ट्रेन के माध्यम से शिमला पहुंच सकते हैं। शिमला से कुफरी की दूरी तय करने में लगभग 1 घंटा लगता है, और सड़क मार्ग बेहद सुविधाजनक है।








