IND vs SA Guwahati Test Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां मेहमान टीम ने 408 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने वही इतिहास दोहराया, जो उसने साल 2000 में भारत में रचा था — उस समय भी अफ्रीकी टीम ने भारत को 2-0 से हराया था।
साउथ अफ्रीका ने दिया था 549 रन का ‘पहाड़ जैसा’ लक्ष्य
दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 549 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। चौथे दिन के खेल तक भारतीय टीम दो विकेट गंवा चुकी थी और आखिरी दिन टीम को जीत के लिए 522 रन की जरूरत थी। लेकिन अफ्रीकी गेंदबाजों ने किसी भी तरह की वापसी का मौका नहीं दिया और दो सेशन के भीतर अंतिम 8 विकेट चटकाकर मैच को एकतरफा बना दिया।
हार्मर और जेनसेन बने जीत के नायक
साउथ अफ्रीका की इस जीत में उनके गेंदबाज मैच के असली हीरो रहे। मार्को जेनसेन ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके और बल्ले से 93 रन की अहम पारी भी खेली।
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर ने भारतीय बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए 6 विकेट चटकाए। बताते चलें कि हार्मर ने पहली पारी में भी 3 विकेट लिए थे और इस तरह पूरे मैच में 9 विकेट अपने नाम किए।
गेंदबाजों के सामूहिक प्रदर्शन ने भारत की बल्लेबाजी को दोनों पारियों में बड़े स्कोर तक पहुंचने ही नहीं दिया।
मैच का पूरा हाल—पहली पारी से ही दबाव में रहा भारत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन का मजबूत स्कोर बनाया। टीम के लिए सेनुरन मुथुसामी ने शानदार 109 रन की पारी खेली।
जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में संघर्ष करती हुई सिर्फ 201 रन पर सिमट गई और 288 रन से पिछड़ गई। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में तेजी से रन बनाते हुए 260 रन/5 विकेट पर पारी घोषित कर दी। जिसके बाद-
भारत को मिला लक्ष्य: 549 रन
भारत की दूसरी पारी: 140 ऑलआउट
नतीजा: 408 रनों से हार
दूसरी पारी में केवल भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बल्ले से अर्धशतक (54) आया। उनके अलावा, कोई भी खिलाड़ी 20 रनों के स्कोर तक भी ना पहुंच सका। इस तरह साउथ अफ्रीका ने भारत को हर विभाग में पछाड़ते हुए 25 साल पुरानी सफलता दोहराई और सीरीज को एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया।
मार्को यानसेन और हार्मर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए क्रमशः प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया।









