Tejas Crash In Dubai: दुबई एयर शो में प्रदर्शन के दौरान तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, उठे आग के शोले और काला धुआं

0
0
दुबई एयर शो में प्रदर्शन के दौरान तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
दुबई एयर शो में प्रदर्शन के दौरान तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

Tejas Crash In Dubai: समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक शुक्रवार को दुबई एयर शो में एक भारतीय एचएएल तेजस लड़ाकू विमान डेमो फ्लाइट के दौरान हादसे का शिकार हो गया। दोपहर करीब 2:10 बजे तेजस विमान दर्शकों के सामने करतब दिखाते हुए अचानक नीचे गिरा और जोरदार धमाके के साथ क्रैश हो गया। टकराव के तुरंत बाद हादसे वाली जगह से आग की लपटें उठीं और गाढ़ा काला धुआं पूरे इलाके में फैल गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद बच्चों समेत कई दर्शकों ने इस पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा। अभी यह साफ नहीं है कि विमान जमीन से टकराने से पहले पायलट खुद को बाहर निकाल सके या नहीं।

पायलट की सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता

क्रैश साइट के पास मौजूद लोगों ने बताया कि विमान गिरते ही आग और धुएं का बड़ा गुबार आसमान में उठ गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। परिवारों और बच्चों वाले दर्शक दहशत में इधर-उधर भागते दिखाई दिए। अधिकारियों ने अब तक यह पुष्टि नहीं की है कि पायलट समय रहते इजेक्ट कर पाए या नहीं। रक्षा सूत्रों के अनुसार, पायलट की स्थिति को लेकर आधिकारिक विवरण अभी जुटाया जा रहा है, इसलिए किसी भी जानकारी को लेकर अभी पूरी पुष्टि नहीं हुई है।

क्या है तेजस लड़ाकू विमान?

तेजस भारत में पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से निर्मित एक हल्का और अत्याधुनिक लड़ाकू विमान है। इसे हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है और यह 4.5 जेनरेशन का मल्टी-रोल फाइटर जेट है। इसकी खासियत इसकी तेज गति, फुर्ती और आधुनिक एवियोनिक्स सिस्टम है। सुपरसोनिक क्षमताओं वाला यह विमान आकार में कॉम्पैक्ट और वजन में हल्का है, जिससे इसे युद्ध के विभिन्न मिशनों में आसानी से तैनात किया जा सकता है।

यह हादसा न केवल दुबई एयर शो के दौरान एक बड़ा झटका है, बल्कि पायलट की स्थिति को लेकर चिंताएं भी बढ़ गई हैं। आगे की जानकारी आधिकारिक पुष्टि के बाद सामने आएगी।