Saudi Arabia: मक्का-मदीना हाईवे पर बड़ा हादसा, डीजल टैंकर से टक्कर के बाद बस में लगी आग, उमराह के लिए गए 42 भारतीयों की दर्दनाक मौत

0
0
मक्का-मदीना हाईवे पर बड़ा हादसा
मक्का-मदीना हाईवे पर बड़ा हादसा

सोमवार तड़के सऊदी अरब में एक भयावह सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें मक्का से मदीना की ओर जा रही एक यात्री बस डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस तुरंत आग की लपटों में घिर गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भीषण हादसे में उमरा के लिए गए लगभग 42 भारतीय श्रद्धालुओं की जान चली गई। यह हादसा भारतीय समयानुसार करीब रात 1:30 बजे हुआ, जब बस में सवार अधिकांश लोग गहरी नींद में थे।

हैदराबाद के यात्रियों की अधिक संख्या, महिलाएं और बच्चे भी शामिल

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मरने वालों में बड़ी संख्या तेलंगाना के हैदराबाद से गए लोगों की है। मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार 40 से ज्यादा यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि अभी तक आधिकारिक आंकड़ों की पुष्टि नहीं हो पाई है। इलाके के स्थानीय लोगों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और रातभर राहत अभियान जारी रहा।

ओवैसी ने केंद्र सरकार और दूतावास से की तत्काल कार्रवाई की मांग

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की और बताया कि भारतीय दूतावास को यात्रियों की जानकारी भेज दी गई है। ओवैसी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास के उप प्रमुख अबू मथेन जॉर्ज से संपर्क किया है, जिन्होंने मामले की पूरी जानकारी जुटाने का भरोसा दिया है।

ओवैसी ने केंद्र सरकार, खासकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अपील की कि मृतकों के शव जल्द से जल्द भारत लाने की व्यवस्था की जाए और घायल यात्रियों को पूरी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने आग्रह किया कि इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद मिलनी चाहिए।