
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में वोट चोरी के मुद्दे पर चुनाव आयोग को घेरा था। बुधवार (5 नवंबर) को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हरियाणा चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए एक वोटर आईडी कार्ड दिखाया, जिस पर एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर लगी थी। अब उसी मॉडल का वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है।
राहुल गांधी ने जिस महिला का जिक्र किया था, वह ब्राजील की मॉडल लारिसा हैं। लारिसा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा, “दोस्तों, मेरे पास आपके लिए एक मजेदार खबर है। क्या किसी ने सच में मेरी पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल किया है? यह बहुत पुरानी फोटो है, जब मैं काफी छोटी थी। मुझे समझ नहीं आता कि भारत में वोटिंग के लिए कोई मेरी तस्वीर क्यों लगाएगा, यह तो अजीब है।”
“मैं कभी भारत नहीं गई हूं”
लारिसा ने एक और वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, “हेलो इंडिया! मेरा भारतीय राजनीति से कोई संबंध नहीं है और मैं कभी भारत गई भी नहीं हूं। मैं एक ब्राजीलियन मॉडल और डिजिटल इन्फ्लुएंसर हूं। मैं भारत के लोगों से बहुत प्यार करती हूं और यह वीडियो सिर्फ इस मामले को स्पष्ट करने के लिए बना रही हूं।”
वोट चोरी विवाद पर मॉडल की सफाई
‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के अनुसार, लारिसा ने बताया कि हाल के दिनों में उनके भारतीय फॉलोअर्स की संख्या अचानक बढ़ गई है। उन्होंने कहा, “मेरे इंस्टाग्राम पर अब बहुत सारे भारतीय कमेंट कर रहे हैं। मैं सबको बताना चाहती हूं कि वोट देने मैं भारत नहीं गई थी। सिर्फ मेरी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था, मैं उस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हूं।”
राहुल गांधी का BJP पर निशाना
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले बीजेपी पर तीखा हमला किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा वोट चोरी करके सत्ता में आती है और अब उनकी नजर बिहार पर है।








