राजेश कुमार ने दी अंतिम विदाई, सतीश शाह को नम आँखों के साथ टीवी कलाकारों ने कहा अलविदा

0
1
राजेश कुमार ने दी अंतिम विदाई
राजेश कुमार ने दी अंतिम विदाई

प्रसिद्ध अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर 2025 को 74 वर्ष की उम्र में किडनी फेल होने के चलते निधन हो गया। इंडस्ट्री में करीब चार दशक तक सक्रिय रहे सतीश शाह ने अपनी कॉमिक टाइमिंग और सशक्त अभिनय से दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई। अपने लंबे करियर में वे सलमान खान और शाहरुख खान जैसे दिग्गज सितारों के साथ भी काम कर चुके थे। उनके देहांत से फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर है और उनके साथी कलाकारों के साथ ही प्रशंसक भी गहरी संवेदना जता रहे हैं।

अंतिम संस्कार में ऑन-स्क्रीन बेटे ने निभाई परंपरा

रविवार, 26 अक्टूबर 2025 को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सबसे पहले उनके पार्थिव शरीर को बांद्रा स्थित आवास पर दर्शन के लिए रखा गया, जिसके बाद विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण हुई। चूंकि सतीश शाह और उनकी पत्नी मधु शाह की कोई संतान नहीं है, ऐसे में ‘सराभाई वर्सेज सराभाई’ में उनके ऑन-स्क्रीन बेटे की भूमिका निभाने वाले अभिनेता राजेश कुमार ने उन्हें कंधा दिया। यह क्षण बेहद भावुक करने वाला था और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शो से जुड़े अन्य कलाकारों ने भी मौजूद रहकर अपने प्रिय सह-कलाकार को श्रद्धांजलि दी।

रूपाली गांगुली हुईं भावुक, वीडियो हुआ वायरल

अंतिम संस्कार में रत्ना पाठक शाह, रूपाली गांगुली, जेडी मजेठिया, देवेन भोजानी, सुमीत राघवन और आतिश कपाड़िया जैसे कई कलाकार शामिल हुए। फ़िल्ममेकर अशोक पंडित ने भी पार्थिव शरीर को कंधा देने की रस्म में हिस्सा लिया। रूपाली गांगुली, जिन्होंने शो में सतीश शाह की ऑन-स्क्रीन बहू की भूमिका निभाई थी, अंतिम यात्रा के दौरान खुद को संभाल नहीं पाईं और फूट-फूटकर रो पड़ीं। साथी कलाकारों द्वारा श्रृंगार गीत (टाइटल ट्रैक) गाने का भावुक पल भी वीडियो में देखा जा सकता है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब साझा किया जा रहा है।