चीन ने रविवार को अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) ने उसके राष्ट्रीय समय सेवा केंद्र (National Time Service Center) पर बार-बार साइबर हमले किए हैं।
चीन के राज्य सुरक्षा मंत्रालय ने चेतावनी दी कि ऐसे हमलों से देश की संचार प्रणाली, वित्तीय लेन-देन और बिजली आपूर्ति पर खतरनाक असर पड़ सकता था।
2022 में मोबाइल मैसेजिंग सिस्टम के जरिये की गई घुसपैठ का दावा
मंत्रालय ने वीचैट पोस्ट के माध्यम से कहा कि अमेरिकी एजेंसी ने 2022 में एक विदेशी मोबाइल ब्रांड की मैसेजिंग सेवा की सुरक्षा खामी का फायदा उठाकर राष्ट्रीय समय सेवा केंद्र के कर्मचारियों के डिवाइस से संवेदनशील डेटा चुराया। हालांकि, चीन ने उस मोबाइल ब्रांड का नाम उजागर नहीं किया।
‘42 विशेष साइबर हथियारों’ के इस्तेमाल का आरोप
चीन ने दावा किया कि अमेरिकी एजेंसी ने केंद्र की कई आंतरिक नेटवर्क प्रणालियों को निशाना बनाने के लिए 42 अलग-अलग प्रकार के “विशेष साइबर हमलावर उपकरण” इस्तेमाल किए।
इसके अलावा, 2023 से 2024 के बीच एक प्रमुख समय प्रणाली में घुसपैठ का भी प्रयास किया गया। बीजिंग ने कहा कि उसके पास इस साइबर हमले से जुड़े ठोस सबूत मौजूद हैं, हालांकि उसने पोस्ट में उन्हें सार्वजनिक नहीं किया।
‘राष्ट्रीय समय केंद्र’ का रणनीतिक महत्व
राष्ट्रीय समय सेवा केंद्र चीन की मानक समय प्रणाली को तैयार करने और उसे संचार, वित्त, ऊर्जा, परिवहन और रक्षा जैसे अहम क्षेत्रों में वितरित करने की जिम्मेदारी निभाता है।
मंत्रालय ने कहा कि इस केंद्र को संभावित जोखिमों से बचाने के लिए विशेष सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।
“अमेरिका वही कर रहा है जिसका आरोप वह दूसरों पर लगाता है”
चीनी सुरक्षा मंत्रालय ने अमेरिका पर दोहरे रवैये का आरोप लगाते हुए कहा, “अमेरिका वही काम कर रहा है जिसके लिए वह बार-बार चीन पर आरोप लगाता है। वह खुद साइबर हमले करता है और फिर चीनी साइबर खतरों का हवाला देकर प्रचार करता है।”
तनाव में बढ़ोतरी की आशंका
विश्लेषकों का मानना है कि यह नया आरोप चीन और अमेरिका के बीच पहले से जारी तनाव को और बढ़ा सकता है। दोनों देशों के बीच व्यापार, प्रौद्योगिकी और ताइवान मुद्दे को लेकर पहले ही मतभेद गहराए हुए हैं।
इस रिपोर्ट पर बीजिंग स्थित अमेरिकी दूतावास ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।
यह खबर ‘भाषा’ समाचार एजेंसी से ऑटो-फीड के माध्यम से प्राप्त किया गया है। इसकी सामग्री के लिए APN News जिम्मेदार नहीं है।