बादशाह ने लॉन्च किया नया पार्टी ट्रैक ‘कोकैना’, बताया साल का सबसे धमाकेदार एंथम

0
0
बादशाह ने लॉन्च किया नया पार्टी ट्रैक ‘कोकैना’, बताया साल का सबसे धमाकेदार एंथम
बादशाह ने लॉन्च किया नया पार्टी ट्रैक ‘कोकैना’, बताया साल का सबसे धमाकेदार एंथम

ग्लोबल पॉप और हिप-हॉप सिंगर बादशाह का नया गाना ‘कोकैना’ (Kokaina) अब रिलीज़ हो गया है। इस ट्रैक को सारेगामा म्यूजिक ने जारी किया है और इसमें पंजाबी गायिका सिमरन कौर ढडली और एक्ट्रेस नताशा भारद्वाज भी नजर आ रही हैं। ‘पानी पानी’ जैसी हिट्स के बाद यह गाना बादशाह और सारेगामा म्यूजिक की एक और सफल पेशकश के रूप में सामने आया है। म्यूजिक का कंपोज़िशन हितेन ने किया है, जबकि कोरियोग्राफी पीयूष और शज़िया ने संभाली है। बादशाह के अनुसार, ‘कोकैना’ जिंदगी और पल के जश्न को सेलिब्रेट करने का ट्रैक है। इसका म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर लाइव है और यह सभी प्रमुख ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है।

24 घंटे में 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज

रिलीज़ के सिर्फ 24 घंटों में गाने को 9 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। गाने में बादशाह की म्यूजिक और आवाज की खासियत साफ़ दिखती है। वहीं, उनके बेतुके लिरिक्स पर कुछ लोगों ने कमेंट बॉक्स में आपत्ति जताई, लेकिन इसके बावजूद गाना तेजी से सुपरहिट बन चुका है।

बादशाह की आंख की हालिया चोट की झलक

इंस्टाग्राम पर बादशाह ने हाल ही में अपनी सूजी हुई आंखों वाली दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में उनका क्लोज़-अप दिखा, जिसमें चोट का असर गंभीर भावों के साथ दिखाई दे रहा है। दूसरी तस्वीर में वह आंख पर पट्टी बांधे दिखाई दिए, जो हाल ही में हुई सर्जरी की पुष्टि करती है। बादशाह ने मज़ाकिया अंदाज़ में कैप्शन में लिखा कि यह चोट नेटफ्लिक्स की हालिया सीरीज और अवतार जी के मुक्के के प्रभाव से हुई है। इसके साथ ही उन्होंने अपने नए गाने ‘कोकैना’ के हैशटैग के जरिए फैंस का ध्यान आगामी रिलीज़ की ओर आकर्षित किया। यह ट्रैक बादशाह के फैंस के लिए पार्टी मोड का एक परफेक्ट एंथम साबित होने वाला है, जो रिलीज़ होते ही चर्चाओं में आ गया है।