IND vs OMAN Asia Cup 2025 Probable Playing 11: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज यानी शुक्रवार (19 सितंबर) को भारत और ओमान के बीच टी२०आई एशिया कप 2025 का ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन भारत पहले ही सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर चुका है और अब उसकी नजर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर अंकतालिका में शीर्ष पर रहने पर होगी। दूसरी ओर ओमान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है और अपनी साख बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।
अर्शदीप के लिए ऐतिहासिक मैच !
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस मुकाबले में सुर्खियों में रहेंगे। वह अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की 100वीं विकेट से महज एक कदम दूर हैं। टीम मैनेजमेंट अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह देता है, तो यह मैच उनके लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है। अर्शदीप ने भारत के लिए आखिरी बार फरवरी 2025 में टी20 मुकाबला खेला था और अब वापसी को लेकर उत्साहित हैं।
सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड
कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अगर वह शतक जमाते हैं, तो यह उनका पांचवां शतक होगा और वे टी20आई में रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी कर लेंगे।
बेंच स्ट्रेंथ को मिल सकता है मौका
भारत सुपर 4 में पहुंच चुका है और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ओमान के खिलाफ टीम मैनेजमेंट बेंच स्ट्रेंथ को आजमाए। जितेश शर्मा, हर्षित राणा और रिंकु सिंह जैसे खिलाड़ी डेब्यू या मौका मिलने की आस लगाए बैठे हैं। अगर टीम पहले स्थान पर खत्म करती है, तो 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 का बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में संभव है कि सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को परखा जाए।
गेंदबाजी में बदलाव की संभावना
गेंदबाजी विभाग में बदलाव की पूरी संभावना नजर आ रही है। पिछले दो मैचों से पेस अटैक का नेतृत्व कर रहे जसप्रीत बुमराह को अगर ओमान के खिलाफ आराम दिया गया, ऐसी स्थिति में अर्शदीप सिंह की एंट्री लगभग तय मानी जा रही है। इसके अलावा, हर्षित राणा को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो स्पिन डिपार्टमेंट से कुलदीप यादव या वरुण चक्रवर्ती में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। आंकड़ों पर नज़र डालें तो कुलदीप यादव ने पिछले मैचों (IND vs UAE) में 4 और 3 विकेट लेकर लगातार मैन ऑफ द मैच बने, जबकि चक्रवर्ती ने दोनों पारियों में केवल 1-1 विकेट ही हासिल किया। ऐसे में चक्रवर्ती को बेंच पर जगह मिलने की संभावना ज्यादा है।
दूसरी ओर, ऑलराउंडर शिवम दुबे बल्ले से अब तक खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। ऐसे में, टीम मैनेजमेंट उन्हें रेस्ट देकर रिंकु सिंह को मौका दे सकता है। वहीं, विकेटकीपिंग विकल्प में जितेश शर्मा का प्लेइंग इलेवन में आना लगभग मुश्किल है, क्योंकि टीम के पास संजू सैमसन जैसे भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज मौजूद हैं। सैमसन ने ग्लव्स के साथ तो बेहतरीन काम किया है, लेकिन बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरने के कारण उन्हें अब तक अपनी असली बैटिंग क्षमता दिखाने का पूरा अवसर नहीं मिला।
अब सवाल यही है कि टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी। क्या अर्शदीप इतिहास रच पाएंगे? और क्या बेंच स्ट्रेंथ को आखिरकार मौका मिलेगा? इसका जवाब दुबई के मैदान पर ही मिलेगा।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती /अर्शदीप सिंह
ओमान की संभावित प्लेइंग 11
अलीशान शराफू, मोहम्मद वसीम (कप्तान), मोहम्मद जुहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, ध्रुव पराशर, हैदर अली, मोहम्मद रोहिद खान, मोहम्मद जवादुल्लाह, जुनैद सिद्दीकी