Smriti Mandhana Fifty: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मुकाबले में भारत की सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना 33वां वनडे अर्धशतक पूरा किया।महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, चंडीगढ़ में मंधाना की दमदार पारी ने भारतीय पारी को मजबूत शुरुआत दिलाई और टीम को 20 ओवर तक 121/2 के स्कोर तक पहुँचा दिया।
मंधाना का क्लासिक अंदाज़
बाएं हाथ की इस स्टार बल्लेबाज़ ने एक बार फिर अपने क्लासिकल शॉट्स से दर्शकों का दिल जीत लिया। स्मृति मंधाना ने महज़ 45 गेंदों में अर्धशतक पूरा करते हुए 8 चौके जड़े। लगभग 129 के स्ट्राइक रेट से खेली गई यह पारी साबित करती है कि उन्होंने रनगति को बनाए रखने के साथ-साथ पारी को सँभालने का भी काम किया। यही वजह है कि टीम इंडिया उनसे बड़ी उम्मीदें लगाए बैठी है और वे अब बैटिंग लाइनअप की रीढ़ बन चुकी हैं। 20 ओवर के अंत तक मंधाना 60 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाकर क्रीज़ पर जमी रहीं और खबर लिखे जाने तक शतक की ओर बढ़ती नज़र आ रही थीं।
शुरुआती साझेदारी ने दिलाई बढ़त
भारत ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी की शुरुआत की। सलामी जोड़ी में स्मृति मंधाना और प्रतिभा रावल ने अच्छी साझेदारी निभाई। रावल ने 32 गेंदों पर 25 रन बनाए, जिसमें 4 चौके शामिल रहे। उन्होंने मंधाना को शुरू में टिकने का पूरा मौका दिया और दोनों ने मिलकर स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। हालांकि, रावल को जॉर्जिया वेयरहम की गेंद पर एश्ले गार्डनर ने आउट कर दिया।
हरलीन का रनआउट झटका
पहले विकेट के बाद हरलीन देओल क्रीज़ पर उतरीं, लेकिन वह बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहीं। 24 गेंदों पर उन्होंने 10 रन बनाए और रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं। यह विकेट भारत के लिए निराशाजनक रहा क्योंकि उस समय टीम सेट होकर स्कोर को आगे बढ़ाना चाहती थी।
कप्तान कौर क्रीज़ पर
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अभी क्रीज़ पर मौजूद हैं और स्मृति मंधाना का साथ निभा रही हैं। कौर अभी खाता नहीं खोल सकी हैं, लेकिन उनके अनुभव और पावर-हिटिंग क्षमता से भारतीय खेमे को उम्मीदें ज़रूर हैं कि वह अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाएंगी।
भारत का स्कोर और आगे की राह
20 ओवर तक भारत का स्कोर 121/2 रहा। मंधाना (75*) और कौर (1*) क्रीज़ पर हैं। टीम की रनगति अच्छी है और अगर मंधाना अपनी पारी को शतक तक ले जाती हैं, तो भारत 250 से 300 के बीच का स्कोर खड़ा कर सकता है, जो ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत टीम के खिलाफ चुनौतीपूर्ण साबित होगा।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने शुरुआती विकेट हासिल करने में सफलता तो पाई, लेकिन मंधाना को रोकने में फिलहाल असफल रहे हैं। एश्ले गार्डनर ने एक विकेट लिया, जबकि दूसरा विकेट रनआउट से मिला। आने वाले ओवरों में ऑस्ट्रेलिया का पूरा ध्यान मंधाना को आउट करने पर रहेगा क्योंकि वही भारत की सबसे बड़ी ताकत हैं।
कुल मिलाकर, स्मृति मंधाना की शानदार पारी ने भारतीय टीम को मज़बूत स्थिति में ला दिया है। उनका 33वां अर्धशतक भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक और सुनहरी अध्याय जोड़ गया है। अब देखना होगा कि क्या मंधाना अपनी इस शानदार पारी को शतक में बदल पाती हैं और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ भारत को बड़े स्कोर तक पहुँचाती हैं या नहीं।