BAN vs AFG Asia Cup 2025: अफगानिस्तान विजय रथ रखेगा जारी या बांग्लादेश पड़ेगा भारी? देखें किसके पक्ष में हैं अब तक के आंकड़े

0
0

BAN vs AFG Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 में मंगलवार की रात का मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के लिए करो या मरो साबित हो सकता है। श्रीलंका पहले ही लगातार दो जीत के साथ सुपर-4 में अपनी जग लगभग पक्की कर चुका है, जबकि हांगकांग की टीम लगातार 3 मैच हारने के बाद एलिमिनेट हो चुकी है। अब ग्रुप की बाकी दो टीमों – बांग्लादेश और अफगानिस्तान – के बीच होने वाला यह मैच तय करेगा कि कौन अगला कदम बढ़ाएगा।

ग्रुप बी पॉइंट्स टेबल का हाल

  • श्रीलंका: श्रीलंकाई टीम ने 2 लगातार मुकाबले जीतकर सुपर 4 की राह पक्की कर ली है
  • अफगानिस्तान: एक जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है।
  • बांग्लादेश: एक जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर है। अगर बांग्लादेश यह मैच हारता है, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। वहीं अफगानिस्तान हारने पर भी श्रीलंका के खिलाफ एक और मौका पा सकता है।

हेड-टू-हेड आंकड़े (टी20 इंटरनेशनल)

दोनों टीमों के बीच अब तक 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं।

  • अफगानिस्तान: 7 मैच जीते
  • बांग्लादेश: 5 मैच जीते

स्पष्ट है कि समग्र रिकॉर्ड में अफगानिस्तान का पलड़ा थोड़ा भारी है।

एशिया कप हेड-टू-हेड

एशिया कप के मंच पर दोनों टीमें अब तक 5 बार आमने-सामने आई हैं।

  • अफगानिस्तान: 3 जीत
  • बांग्लादेश: 2 जीत

यहां भी अफगानिस्तान ने बांग्लादेश पर बढ़त बनाई है। खास बात यह है कि टी20 फॉर्मेट में एशिया कप के तहत दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ एक मुकाबला (एशिया कप 2022) खेला गया है, जिसमें अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। यानी एशिया कप में दोनों के बीच खेले गए कुल 5 मुकाबलों में से 4 वनडे फॉर्मेट में हुए हैं। बता दें कि एशिया कप वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेटों (T20I and ODI) में खेला जाता है।

क्यों है मैच खास?

बांग्लादेश को हर हाल में जीत चाहिए, वरना उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा। वहीं अफगानिस्तान जीत के साथ सीधे सुपर-4 में पहुंच सकता है और हारने पर भी उसके पास एक और मौका रहेगा। दोनों टीमों की गेंदबाजी यूनिट मजबूत है, ऐसे में स्पिनर्स का रोल अहम होगा।

आंकड़े बता रहे हैं कि अफगानिस्तान के पास हल्की सी बढ़त है, लेकिन बांग्लादेश की टीम अक्सर बड़े मैचों में वापसी करने का माद्दा रखती है। अब देखना होगा कि आज का निर्णायक टकराव किसके पक्ष में जाता है और कौन सुपर-4 की टिकट कटाता है।