राहत की खबर: मदर डेयरी ने घटाए दूध-घी-पनीर के दाम, 22 सितंबर से लागू होंगे नए रेट

0
1
मदर डेयरी ने घटाए दूध-घी-पनीर के दाम
मदर डेयरी ने घटाए दूध-घी-पनीर के दाम

दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। मदर डेयरी ने अपने यूएचटी (टेट्रा पैक) दूध की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि अब 1 लीटर टोंड दूध 2 रुपये सस्ता मिलेगा। यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होगा।

दरअसल, सरकार ने हाल ही में यूएचटी मिल्क पर जीएसटी को 5% से घटाकर शून्य कर दिया है। इसी का लाभ कंपनी सीधे ग्राहकों को देने जा रही है। इसके साथ ही कई अन्य वैल्यू-ऐडेड डेयरी प्रोडक्ट्स और प्रोसेस्ड फूड्स की कीमतें भी कम कर दी गई हैं।

मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने कहा कि यह कदम उपभोक्ताओं को राहत देने के साथ-साथ सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाले पैक्ड उत्पादों को अपनाने को प्रोत्साहित करेगा।


नए दाम इस तरह होंगे

  • दूध: 1 लीटर यूएचटी टोंड मिल्क अब ₹75 (पहले ₹77), वहीं 450 मिली डबल टोंड पाउच ₹32 (पहले ₹33)।
  • पनीर: 200 ग्राम पैक ₹92 (पहले ₹95), 400 ग्राम पैक ₹174 (पहले ₹180), मलाई पनीर 200 ग्राम ₹97 (पहले ₹100)।
  • मक्खन: 500 ग्राम पैक ₹285 (पहले ₹305), 100 ग्राम पैक ₹58 (पहले ₹62)।
  • मिल्कशेक: 180 मिली पैक ₹28 (पहले ₹30), फ्लेवर- स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट, आम और रबड़ी।

घी:

  • कार्टन पैक 1 लीटर – ₹645 (पहले ₹675)
  • टिन पैक 1 लीटर – ₹720 (पहले ₹750)
  • पाउच पैक 1 लीटर – ₹645 (पहले ₹675)
  • गाय का घी जार 500 मिली – ₹365 (पहले ₹380)
  • प्रीमियम गिर गाय घी 500 मिली – ₹984 (पहले ₹999)

पाउच दूध पर कोई असर नहीं

कंपनी ने साफ किया कि फुल क्रीम, टोंड और गाय के पाउच दूध की कीमतें पहले जैसी ही रहेंगी, क्योंकि इन पर पहले भी जीएसटी लागू नहीं था।


अमूल का भी बयान

हाल ही में अमूल ने भी कहा था कि पाउच दूध के दामों में कोई बदलाव नहीं होगा। अमूल के एमडी जयेन मेहता ने स्पष्ट किया कि चूंकि इन पर पहले से ही 0% जीएसटी है, इसलिए ग्राहकों को यहां कोई राहत नहीं मिलेगी।