भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मुकाबला हमेशा ही रोमांच और तनाव से भरपूर रहता है। दोनों देशों के फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब एशिया कप 2025 में दोनों टीमें 14 सितंबर को आमने-सामने होंगी। इस हाईवोल्टेज मैच में हर किसी की नजरें जीत पर टिकी होंगी। आइए जानते हैं, कब और कहां खेला जाएगा यह मुकाबला।
भारत-पाकिस्तान मैच का समय और जगह
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 14 सितंबर को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी। मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा। वहीं टॉस ठीक आधे घंटे पहले यानी 7:30 बजे होगा। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास है, जबकि पाकिस्तान की कमान सलमान अली आगा संभालेंगे।
भारत ने की धमाकेदार शुरुआत
टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया था। अब उसकी निगाहें पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने पर होंगी। भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे आक्रामक बल्लेबाज मौजूद हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पर सभी की नजरें रहेंगी। दूसरी ओर पाकिस्तान हाल ही में ट्राई सीरीज 2025 जीत चुका है और उसके खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं। लिहाज़ा मैच कांटे का होने वाला है।
एशिया कप 2025: भारत और पाकिस्तान का स्क्वाड
भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल।
पाकिस्तानी टीम:
साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम।









