‘जॉली एलएलबी 3’ इस साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में से एक है। फैंस लंबे समय से इस कोर्टरूम ड्रामा के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे और अब इसका धमाकेदार ट्रेलर सामने आने के बाद एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। इस बार फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों मिलकर जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाले हैं। आइए जानते हैं फिल्म की रिलीज डेट से लेकर बजट और स्टार कास्ट तक की पूरी जानकारी।
कब रिलीज होगी ‘जॉली एलएलबी 3’?
साल 2013 में पहली बार ‘जॉली एलएलबी’ आई थी, जिसमें अरशद वारसी, अमृता राव, बोमन ईरानी और सौरभ शुक्ला ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी। इस फिल्म ने करीब 32 करोड़ रुपये की कमाई कर अपनी अलग पहचान बनाई थी। इसके बाद 2017 में ‘जॉली एलएलबी 2’ रिलीज हुई, जिसमें अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई और यह फिल्म 117 करोड़ की शानदार कमाई कर सुपरहिट साबित हुई।
अब इस फ्रेंचाइज़ी का तीसरा पार्ट ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा और इस बार दर्शकों को अरशद वारसी और अक्षय कुमार दोनों एक साथ पर्दे पर देखने को मिलेंगे।
फिल्म की स्टार कास्ट
‘जॉली एलएलबी 3’ का निर्देशन पहले दोनों पार्ट्स की तरह सुभाष कपूर ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा अमृता राव, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला, गजराज राव और अन्नू कपूर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। जज त्रिपाठी के किरदार में सौरभ शुक्ला एक बार फिर अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को एंटरटेन करेंगे।
कितना है बजट?
फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है, इसलिए इसके आधिकारिक बजट का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार ‘जॉली एलएलबी 3’ का बजट फ्रेंचाइज़ी की पिछली फिल्मों की तुलना में अपेक्षाकृत कम रखा गया है।
क्या होगा प्लॉट?
कहानी दो जॉली वकीलों और एक अदालत के इर्द-गिर्द घूमती है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी कोर्टरूम में एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होंगे, जिससे ह्यूमर और तर्कों से भरी मज़ेदार बहस देखने को मिलेगी। वहीं, जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) इन दोनों के बीच फंसे दिखाई देंगे। फिल्म में पहले की तरह ही ह्यूमर, सटायर और समाज पर तीखा कटाक्ष देखने को मिलेगा।