Aishwarya Rai Bachchan क्यों पहुँची हाई कोर्ट? जानिए पूरा मामला!

0
0
Aishwarya Rai Bachchan क्यों पहुँची हाई कोर्ट?
Aishwarya Rai Bachchan क्यों पहुँची हाई कोर्ट?

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने अब कानूनी लड़ाई छेड़ दी है। अभिनेत्री ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है और आरोप लगाया है कि उनकी अनुमति के बिना उनके नाम और चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। दरअसल, ऐश्वर्या ने अपने पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उनका कहना है कि उनकी जानकारी के बिना उनका नाम, तस्वीरें और आवाज़ व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए प्रयोग की जा रही हैं।

कोर्ट की सख्ती

दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है और साफ कहा है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ आदेश पारित किया जाएगा। अभिनेत्री की याचिका में यह दावा किया गया है कि उनकी AI-Generated Images को कॉफी मग, टी-शर्ट और कई प्रोडक्ट्स बेचने में इस्तेमाल किया जा रहा है। यही नहीं, उनकी तस्वीरों को मॉर्फ कर अश्लील वीडियो में भी डाला जा रहा है।

क्या है मामला?

ऐश्वर्या राय बच्चन की ओर से वकील प्रवीण आनंद और ध्रुव आनंद ने मुकदमा दायर किया है। उनका कहना है कि अभिनेत्री के नाम, तस्वीर और आवाज का गलत प्रचार किया जा रहा है, जिससे उनके व्यक्तित्व अधिकारों का हनन हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी तस्वीरों को छेड़छाड़ कर अश्लील सामग्री बनाने तक में इस्तेमाल किया गया है।

और भी सितारे बने शिकार

गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय बच्चन से पहले भी कई सेलेब्स इस तरह की परेशानियों का सामना कर चुके हैं। उनके ससुर अमिताभ बच्चन ने भी अपने पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके अलावा, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर भी इस समस्या से दो-चार हो चुके हैं। अदालत अब इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से देख रही है।