आकाश आनंद के ससुर की बीएसपी में वापसी? मायावती से मांगी माफी, कहा- अब कोई गलती नहीं होगी

0
1
आकाश आनंद के ससुर की बीएसपी में वापसी?
आकाश आनंद के ससुर की बीएसपी में वापसी?

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के पूर्व राज्यसभा सांसद और पार्टी के नेता आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। अशोक सिद्धार्थ ने अपनी पिछली गलतियों को स्वीकारते हुए पार्टी में वापसी की गुहार लगाई है और कहा है कि आगे से कोई गलती नहीं होगी। यह कदम ऐसे समय में आया है जब आकाश आनंद को बीएसपी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं अशोक सिद्धार्थ, बीएसपी के पूर्व सांसद और जिला फर्रुखाबाद निवासी, आदरणीय बहन मायावती का हृदय से सम्मान और चरण-स्पर्श करता हूँ। मुझसे पार्टी के कार्यकाल में जाने-अनजाने या गलत लोगों के बहकावे में आकर हुई किसी भी गलती के लिए मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूँ। बहन जी ने अपनी पूरी जीवन यात्रा इस देश के लाखों दलित और अन्य उपेक्षित वर्गों के कल्याण व हित के लिए समर्पित की है।”

उन्होंने आगे लिखा, “मैं हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूँ कि बहन जी मुझे माफ कर दें। अब मैं कभी भी गलती नहीं करूँगा और पूरी तरह पार्टी के अनुशासन और उनके मार्गदर्शन में रहकर कार्य करूँगा। मैं रिश्तेदारी आदि का कोई भी अनुचित लाभ नहीं उठाऊँगा। साथ ही यह स्पष्ट करता हूँ कि संदीप ताजने (पूर्व महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष) और हेमंत प्रताप (फिरोजाबाद निवासी) सहित अन्य गलत लोगों को पार्टी से निकाले जाने के बाद मैं उन्हें वापस लेने के लिए कोई सिफारिश नहीं करूँगा। अंत में, मैं पुनः सभी छोटी-बड़ी गलतियों के लिए बहन जी से माफी मांगते हुए, विशेष आग्रह करता हूँ कि मुझे पार्टी में वापस शामिल किया जाए। उनकी कृपा हमेशा बनी रहे।”

अशोक सिद्धार्थ मायावती के भरोसेमंद नेताओं में गिने जाते थे। बता दें कि बीएसपी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उन्हें 12 फरवरी 2025 को पार्टी विरोधी गतिविधियों और गुटबाजी के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया था। अशोक सिद्धार्थ मायावती के करीबी सहयोगियों में से एक रहे हैं और उन्होंने राज्यसभा सांसद के रूप में भी सेवा की है। इससे पहले वे विधान परिषद (MLC) के सदस्य भी रह चुके हैं।