गुवाहाटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी में जरा-सी भी शर्म बाकी है तो उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां से माफी मांगनी चाहिए। शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद ने वोटर अधिकार यात्रा के मंच से पीएम मोदी की माता जी के बारे में जिस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी की, वह बेहद निंदनीय और शर्मनाक है। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है।
अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस ने राजनीति में जिस रास्ते की शुरुआत की है, उसने पूरे देश को चौंका दिया है। लेकिन दो दिन पहले जो हुआ, उसने सारी मर्यादाएं तोड़ दीं। नरेंद्र मोदी की माता जी ने कठिन परिस्थितियों में जीवन गुज़ारा और अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए। उन्हीं संस्कारों की वजह से आज उनका बेटा दुनिया का नेता बना है। ऐसी महिला के खिलाफ अपशब्द कहना न सिर्फ गलत बल्कि असहनीय है। इससे बड़ा राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में पतन और कुछ नहीं हो सकता। अगर राहुल गांधी में थोड़ी भी शर्म बची है, तो उन्हें पीएम मोदी, उनकी माता जी और देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।”
असम दौरे पर अमित शाह – विकास योजनाओं का उद्घाटन
अपनी दो दिवसीय असम यात्रा के दौरान अमित शाह ने शुक्रवार को गुवाहाटी में राजभवन की नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र इकाई का उद्घाटन किया। इसके अलावा, उन्होंने डेरगांव स्थित लचित बरफुकन पुलिस अकादमी में स्थापित राष्ट्रीय साइबर फॉरेंसिक प्रयोगशाला – उत्तर पूर्व का वर्चुअल उद्घाटन भी किया।
शाह ने ITBP, SSB और असम राइफल्स की कई विकास परियोजनाओं – जिनमें आवास परिसर, बैरक और अस्पताल शामिल हैं – का शिलान्यास और उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया। इससे पहले वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने राजभवन परिसर में बने मंदिर में पूजा-अर्चना की, गौ पूजन किया और सिंदूर का पौधा लगाया। इस अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मी प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनका स्वागत किया।