बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान, जिन्हें उनकी पहली फिल्म वीर के बाद से कैटरीना कैफ की हमशक्ल कहा जाने लगा था, ने हाल ही में बिग बॉस 19 में शामिल होने से इनकार कर दिया है। सलमान खान के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली जरीन ने हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, अक्सर 2 और 1921 जैसी फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार वह साल 2021 में फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले में नजर आई थीं। इसके बाद से वह फिल्मों से दूर हैं, हालांकि उन्होंने पंजाबी और साउथ फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
बिग बॉस का हिस्सा क्यों नहीं बनना चाहतीं जरीन?
हाल ही में एक इंटरव्यू में जरीन खान ने खुलासा किया कि उन्हें बिग बॉस 19 के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं नहीं सोचती कि मैं इतने सारे अनजान लोगों के साथ एक ही घर में रह सकती हूं।” उन्होंने आगे बताया कि उन्हें दोस्त बनाने में दिक्कत नहीं होती, लेकिन बिग बॉस जैसे माहौल में वह खुद को सहज महसूस नहीं करेंगी।
जरीन ने साफ शब्दों में कहा कि वह किसी का दुर्व्यवहार सहन नहीं कर सकतीं। उन्होंने हंसते हुए कहा, “अगर कोई मुझसे उल्टी बात करेगा, तो मेरा हाथ उठ जाएगा और फिर मुझे शो से बाहर कर दिया जाएगा। इसलिए बेहतर है कि मैं ही न जाऊं।”
बिग बॉस 19 कब होगा लॉन्च?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 19 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। इस सीजन के लिए करीब 15 प्रतिभागियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इनमें राज कुंद्रा, लता अग्रवाल, आशीष विद्यार्थी, गौरव तनेजा, चिंकी-मिंकी, कृष्णा श्रॉफ, तनुश्री दत्ता, अर्शिफा खान, शरद मल्होत्रा, ममता कुलकर्णी, अपूर्व मुखर्जी और पूरव झा जैसे नाम शामिल हैं।
इसके अलावा, 3 से 5 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी शो में एंट्री कर सकते हैं। शो का प्रीमियर अगस्त 2025 में होने की संभावना है, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ टीवी जगत और सोशल मीडिया से जुड़ी हस्तियां भी नजर आएंगी। जरीन खान के इस फैसले ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि हर स्टार रियलिटी शोज के लिए खुद को फिट नहीं मानता, चाहे ऑफर कितना भी बड़ा क्यों न हो।