बृजभूषण शरण सिंह ने की अखिलेश यादव की तारीफ, बोले- मजबूरी में करते हैं धर्म का विरोध

0
7
बृजभूषण शरण सिंह ने की अखिलेश यादव की तारीफ, बोले- मजबूरी में करते हैं धर्म का विरोध
बृजभूषण शरण सिंह ने की अखिलेश यादव की तारीफ, बोले- मजबूरी में करते हैं धर्म का विरोध

उत्तर प्रदेश के गोंडा स्थित कैसरगंज संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बृजभूषण शरण सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। संत कबीर नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने अखिलेश यादव की तारीफ कर सियासी हलकों में हलचल मचा दी है।

बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव को धार्मिक प्रवृत्ति वाला व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव धार्मिक व्यक्ति हैं। उनके पिता मुलायम सिंह यादव हनुमान जी की प्रशंसा करते थे। वे श्रीकृष्ण के वंशज हैं। हाल ही में अखिलेश यादव ने बहुत ही सुंदर मंदिर भी बनवाया है।”

मजबूरी में करते हैं धर्म का विरोध – बृजभूषण सिंह

पूर्व सांसद ने आगे कहा, “अखिलेश यादव धर्म विरोधी नहीं हैं। वे मजबूरी में धर्म का विरोध करते हैं, उनकी नीयत ऐसी नहीं है।” उन्होंने यह बयान संत कबीर नगर में आयोजित पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी की चौथी पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि के तौर पर दिया।

कथा वाचक से मारपीट पर कड़ी प्रतिक्रिया

इटावा में कथा वाचक के साथ हुई मारपीट पर भी बृजभूषण शरण सिंह ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “कथा कहने का अधिकार सभी को है। इटावा में जिस तरह कथा वाचक के साथ मारपीट की गई, वह बेहद गलत है।”

जातिगत टिप्पणी पर भी उन्होंने विरोध जताते हुए कहा, “जो लोग शूद्र होने के कारण कथा वाचक की आलोचना करते हैं, उन्हें वेदव्यास और विदुर की जीवनी जरूर पढ़नी चाहिए। आज जाति की राजनीति के नाम पर किसी एक वर्ग को अपमानित करने की जो प्रवृत्ति चल रही है, वह ठीक नहीं है।”

इस बयान से एक तरफ जहां बृजभूषण सिंह ने धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखी, वहीं अखिलेश यादव की तारीफ कर राजनीतिक गलियारों में एक नई बहस को जन्म दे दिया है।