“भारत ने हमला कर दिया…” — आधी रात सहम उठा इस्लामाबाद, आसीम मुनीर का फोन और शहबाज शरीफ का बड़ा खुलासा

0
10
शहबाज शरीफ का बड़ा खुलासा
शहबाज शरीफ का बड़ा खुलासा

10 मई की रात पाकिस्तान के लिए एक ऐसा पल बन गई जिसे वो शायद ही कभी भुला पाए। इसी रात भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देते हुए पाकिस्तान के कई अहम एयरबेस को निशाना बनाया। रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस समेत कुल 11 ठिकानों पर मिसाइलों की बारिश हुई। लेकिन जब ये हमले हो रहे थे, उस वक्त इस्लामाबाद में बैठे पाकिस्तान के टॉप लीडर्स की क्या हालत थी? इसका खुलासा अब खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने किया है।

हाल ही में इस्लामाबाद के पाकिस्तान मॉन्यूमेंट पर आयोजित ‘यौम-ए-तशक्कुर’ कार्यक्रम में बोलते हुए शहबाज शरीफ ने उस काली रात का ज़िक्र किया। उनका बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

शहबाज शरीफ ने मंच से बताया, “रात करीब 2:30 बजे सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर का फोन आया। उन्होंने कहा—‘भारत ने हमला कर दिया है। नूर खान समेत कई एयरबेस पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई हैं।’”

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हमले के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना ने पूरी ताकत झोंक दी थी। इसमें देश में बनी तकनीकों के साथ-साथ चीन से मिले अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों और रक्षा प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया।

पहली बार हमले की सरकारी पुष्टि

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे बड़ा मोड़ ये है कि पाकिस्तान सरकार ने पहली बार आधिकारिक तौर पर भारत के हमले की पुष्टि की है। इससे पहले पाकिस्तानी सेना की तरफ से इस पर बयान आया था, लेकिन सरकार की ओर से चुप्पी साधी गई थी। अब खुद प्रधानमंत्री के कबूलनामे ने साफ कर दिया है कि भारत ने निशाना साधा था—और पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी।

पाक सेना ने पहले ही दे दी थी जानकारी

गौरतलब है कि 10 मई की सुबह पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इमरजेंसी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। उन्होंने बताया था कि भारत की ओर से नूर खान, मुरीदके और रफीकी जैसे एयरबेस पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए हैं।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जिस तरह से अब पाकिस्तान के भीतर से ही पुष्टि आ रही है, वह न सिर्फ क्षेत्रीय सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि भारत की रणनीतिक क्षमता को भी एक बार फिर वैश्विक मंच पर सामने रखती है।