संजय राउत की केंद्र को दो टूक: पहलगाम हमले को बताया राष्ट्रीय हमला, कहा – “अब घुसकर जवाब देना चाहिए”

0
3
संजय राउत की केंद्र को दो टूक
संजय राउत की केंद्र को दो टूक

शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार से आक्रामक रुख अपनाने की मांग की है। उन्होंने इस हमले को केवल कश्मीर या पर्यटकों पर नहीं, बल्कि पूरे देश पर सीधा हमला बताया है। राउत ने कहा कि इस हमले में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित कई राज्यों के नागरिक शामिल थे — इसलिए यह सिर्फ क्षेत्रीय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है।

“यह वक्त एकजुट होने का है” – संजय राउत

राउत ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राजनीतिक दलों को एकमत होकर सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर कश्मीर की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की जाए और सरकार को हरसंभव समर्थन दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “अब वक्त आ गया है कि भारत को दुश्मनों के घर में घुसकर करारा जवाब देना चाहिए।”

बीजेपी और अमित शाह पर सीधा हमला

इससे पहले राउत ने हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि देश में नफरत का माहौल बीजेपी की राजनीति का नतीजा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ मृतकों के परिवारवालों ने कहा है कि हमलावरों ने धर्म पूछकर गोलियां चलाईं। राउत ने कहा, “अगर आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर हमला किया है, तो इसके लिए बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति जिम्मेदार है।”

उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर भी तीखा हमला करते हुए उन्हें ‘देश का सबसे विफल गृह मंत्री’ करार दिया। राउत ने कहा, “जब सरकार के नेता विपक्ष को निशाना बनाने, सरकारें गिराने और नेताओं को जेल भेजने में लगे हों, तो आम जनता की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है?” उन्होंने अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि अब उन्हें एक दिन भी गृहमंत्री पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।