बिहार में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले लगभग 6 अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद बिहार पुलिस का एक्शन जारी है। अपराध पर नकेल कसने के लिए सरकार पूरी तरह सक्रिय है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सख्त निर्देशों के तहत कुख्यात अपराधियों के स्टेज-4 की सूची को अंतिम रूप देने और उन पर ठोस कार्रवाई के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक खत्म हो चुकी है। इस बैठक में वांछित अपराधियों की विस्तृत समीक्षा की गई। आगे की कार्ययोजना तक की गई है। बता दें कि ये फोज 4 अपराधी वो कुख्यात हैं, जिनके कुर्की जप्ती के आदेश हैं।
लिस्ट तैयार अब एक्शन का इंतजार
एडीजी, मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने बताया कि कुख्यात अपराधियों पर कार्रवाई का पहला, दूसरा और तीसरे चरण समाप्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि सभी थानों से फेज 4 के अपराधियों की सूची मंगवाई जा चुकी है। इस पर पुलिस की बैठक भी हो चुकी है। हर थाने से अपराधियों की लिस्ट मंगवाकर टॉप 10 और टॉप 20 की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। अब कुख्यात अपराधियों पर कार्रवाई और गिरफ्तारी की तैयारी है। जिसमें थाने और एसटीफ की मदद ली जाएगी।
मुख्य बातें
- गंभीर अपराधों में शामिल अपराधियों की गहन छानबीन शुरू
- अपराध की दुनिया में सक्रिय कुख्यात अपराधियों की विशेष सूची तैयार
- कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक्शन प्लान तैयार
- फरार अपराधियों की लिस्ट थानों से मंगवाई गई
- गिरफ्तार अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल की प्रक्रिया शुरू
- जो अपराधी पुलिस के पकड़ से दूर उनकी कुर्की जप्ती की प्रक्रिया शुरू
नीतीश कुमार की सख्ती
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बार-बार स्पष्ट किया है कि कानून का राज स्थापित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार संगठित अपराध और गंभीर अपराधों पर पूरी तरह नियंत्रण करने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए। बिहार पुलिस कुख्यात अपराधियों की सूची के आधार पर जल्द ही त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करेगी। जिससे बिहार में अपराधियों का नेटवर्क ध्वस्त किया जा सके।
विपक्ष ने सरकार पर उठाए थे सवाल
बताते चलें कि बिहार में अपराध को लेकर विपक्ष सदन से लेकर सड़क तक खूब हंगामा कर रहा था। कई बड़ी आपराधिक घटनों को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार सवाल खड़े कर रहा था। ऐसे में हाल के दिनों में बिहार पुलिस ने जो रौद्र रूप दिखाया है, उसके बाद जनता के मन में बिहार पुलिस को लेकर सकारात्मक छवि बनी है। एडीजी, मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने बताया कि पुलिस का स्टेज 4 एक्शन जल्द ही शुरू होने वाला है।