Stock Market Update: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन तेजी, अदाणी ग्रुप के शेयरों में उछाल

0
3
Stock Market Update
Stock Market Update

भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भी मजबूती देखने को मिल रही है। 19 मार्च को बाजार सकारात्मक रुझान के साथ खुला, जहां सेंसेक्स (BSE Sensex) 75,473.17 अंकों तक पहुंचा, जिसमें 171.91 अंकों (0.23%) की बढ़त दर्ज हुई। वहीं, निफ्टी 50 (Nifty 50) 40.65 अंक (0.18%) चढ़कर 22,874.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सुबह 9:30 बजे, सेंसेक्स 17.21 अंकों (0.02%) की तेजी के साथ 75,318.47 पर था, जबकि निफ्टी 4.65 अंकों (0.02%) की बढ़त के साथ 22,838.95 पर ट्रेड कर रहा था।

अदाणी ग्रुप के शेयरों में उछाल

आज अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में मजबूती देखने को मिली। अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) में 2% से अधिक की तेजी रही, जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी पावर के शेयर 1% से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

PSU बैंक और मेटल सेक्टर में खरीदारी

आज के शुरुआती कारोबार में PSU बैंकों और मेटल सेक्टर के शेयरों में निवेशकों की रुचि दिखी। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) में 271.95 अंकों (0.55%) की बढ़त के साथ 49,586.45 पर ट्रेडिंग हुई। निफ्टी मिडकैप 100 ने 477.40 अंक (0.96%) की छलांग लगाकर 49,994.30 का स्तर छुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 137.30 अंक (0.89%) बढ़कर 15,512.00 तक पहुंच गया।

BSE के टॉप गेनर्स और लूजर्स

टॉप गेनर्स: टाटा स्टील, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल और टाटा मोटर्स के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली।
टॉप लूजर्स: एचसीएल टेक, टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और टाइटन के शेयर नुकसान में रहे।

फेडरल रिजर्व के फैसले पर रहेगी नजर

वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के बीच भारतीय बाजार में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है। अब सभी की निगाहें अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की बैठक के फैसले पर टिकी हैं। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) की टिप्पणी निवेशकों के लिए बेहद अहम होगी। उम्मीद की जा रही है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा।

पिछले दो दिनों में निवेशकों को हुआ बड़ा मुनाफा

  • पिछले दो कारोबारी सत्रों में भारतीय शेयर बाजार ने शानदार रिटर्न दिया है। सेंसेक्स और निफ्टी में आई जबरदस्त तेजी के कारण निवेशकों की संपत्ति में 8.67 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।
  • सोमवार और मंगलवार को सेंसेक्स 1,472.35 अंक (1.99%) बढ़ा। मंगलवार को सेंसेक्स 1,131.31 अंकों (1.53%) की बढ़त के साथ 75,301.26 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 325.55 अंकों (1.45%) की बढ़त के साथ 22,834.30 के स्तर पर बंद हुआ।
  • इस तेजी के चलते BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) दो दिन में 8,67,540.05 करोड़ रुपये बढ़कर 3,99,85,972.98 करोड़ रुपये हो गया।
  • इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भी लंबे समय बाद खरीदारी शुरू की और 18 मार्च को 694.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।