अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में होली खेलने पर लगी रोक के बाद मचे हंगामे के बीच अब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपना फैसला वापस ले लिया है। अब छात्रों को होली खेलने की अनुमति दे दी गई है। एनआरएससी हॉल के प्रोवोस्ट प्रो. बी.बी. सिंह ने घोषणा की है कि 13 और 14 मार्च को एएमयू के छात्र इस हॉल में आकर होली मना सकते हैं।
2 दिन एनआरएससी हॉल में मनेगी होली
प्रो. बी.बी. सिंह ने कहा कि होली के मौके पर एनआरएससी हॉल को दो दिनों के लिए छात्रों के लिए खोला जाएगा। इस दौरान छात्र यहां आकर रंग-गुलाल के साथ होली मना सकते हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले हिंदू छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से होली मिलन समारोह आयोजित करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने इसे खारिज कर दिया था। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना था कि नई परंपरा स्थापित नहीं होने दी जाएगी।
पहले होली पर थी रोक, अब मिली छूट
पहले एएमयू प्रशासन ने कैंपस में होली खेलने पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद छात्रों ने इस फैसले का कड़ा विरोध किया। हिंदू छात्रों का कहना था कि यूनिवर्सिटी प्रशासन उनके साथ भेदभाव कर रहा है और उसे सभी धर्मों का सम्मान करते हुए त्योहार मनाने की अनुमति देनी चाहिए।
विवाद में कूदी सियासत
इस पूरे मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई थी। अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने कहा कि कोई भी छात्र-छात्राओं को एएमयू परिसर में होली खेलने से नहीं रोक सकता। उन्होंने हिंदू छात्रों के समर्थन में बयान देते हुए कहा कि यदि किसी को होली मनाने में परेशानी होती है, तो वे खुद उनकी मदद के लिए मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, उन्होंने एक और विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर किसी ने मारपीट करने की कोशिश की, तो उसे ऊपर पहुंचा दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा अब होली खेलने की अनुमति दिए जाने के बाद छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है।