मंत्री नितेश राणे ने वक्फ बोर्ड को बताया संकट, सनातन बोर्ड बनाने की मांग

0
2
मंत्री नितेश राणे ने वक्फ बोर्ड को बताया संकट
मंत्री नितेश राणे ने वक्फ बोर्ड को बताया संकट

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे अपने बयानों को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने हिंदुओं के हितों की सुरक्षा के लिए सनातन बोर्ड बनाने की मांग की है। रत्नागिरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड हिंदुओं के लिए एक बड़ा संकट बन गया है और इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

हिंदू धर्म की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड जरूरी – नितेश राणे

मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे ने 20 फरवरी को अपने भाषण में कहा, “वक्फ बोर्ड के नाम पर हिंदू समाज के सामने संकट खड़ा हो गया है। इसे रोकने के लिए सभी धर्मगुरुओं को एकजुट होकर कदम उठाना चाहिए। मैं यहां मौजूद धर्मगुरुओं से निवेदन करता हूं कि जगद्गुरु के नेतृत्व में हिंदू धर्म की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड की स्थापना की जाए।”

हिंदू भूमि की सुरक्षा की मांग

राणे ने आगे कहा, “हिंदू धर्म के संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। इसके लिए उचित नियम और कानून बनाए जाने चाहिए। स्वामी नरेंद्र जी, आपको इस दिशा में नेतृत्व करना चाहिए। सनातन बोर्ड के जरिए हिंदुओं की जमीन पर हुए अवैध कब्जों को हटाकर एक-एक इंच भूमि वापस लेनी होगी।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का हवाला देते हुए कहा, “जिस तरह केंद्र में मोदी जी हिंदुत्व की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं, उसी तरह देशभर में सनातन बोर्ड के जरिए हिंदुओं की जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए।”

लाउडस्पीकर को लेकर भी दिया बयान

इससे पहले, मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर भी नितेश राणे ने सख्त बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि “अगर किसी को लाउडस्पीकर बजाना है तो वह पाकिस्तान चला जाए, भारत में यह अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने बताया कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद मुंबई में कई जगहों पर पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। राणे ने सवाल उठाते हुए कहा, “जब मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर कार्रवाई की जाती है, तब कुछ लोगों को परेशानी क्यों होती है?”