Ranveer Allahbadia Controvercy: सोशल मीडिया से संसद पहुंचा रणवीर अल्लाहबादिया की अमर्यादित टिप्पणी मामला, बढ़ेंगी मुश्किलें!

0
4

Ranveer Allahbadia Controvercy: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें उस समय बढ़ गईं जब रोस्ट शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में की गई उनकी विवादित टिप्पणी को लेकर असम और मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई। अब यह मामला संसद तक पहुंच चुका है।

शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अल्लाहबादिया के माफी मांगने के बावजूद सूचना और प्रसारण मंत्रालय की संसदीय समिति में इस मुद्दे को उठाने का फैसला किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपमानजनक भाषा स्वीकार्य नहीं है।

क्या है पूरा मामला?

‘बीयरबाइसेप्स गाई’ के नाम से प्रसिद्ध रणवीर अल्लाहबादिया ने कॉमेडियन समय रैना द्वारा होस्ट किए गए ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के एक एपिसोड में एक प्रतियोगी से आपत्तिजनक सवाल पूछा था। उन्होंने कहा था,

“क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?”

इस विवादित टिप्पणी की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद अल्लाहबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा समेत अन्य लोगों के खिलाफ कड़ी आलोचना शुरू हो गई।

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की प्रतिक्रिया

सांसद चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा, “कॉमेडी कंटेंट के नाम पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना स्वीकार्य नहीं है। आपको एक मंच मिलता है, इसका मतलब यह नहीं कि आप कुछ भी बोल सकते हैं। इनके लाखों फॉलोअर्स हैं, हर बड़ा राजनेता इनके पॉडकास्ट में बैठ चुका है, और प्रधानमंत्री ने इन्हें पुरस्कार दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की स्थायी समिति के सदस्य के रूप में मैं इस मुद्दे को उठाऊंगी।”

अब संसदीय समिति भेज सकती है समन

प्रियंका चतुर्वेदी के इस बयान के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि संसदीय समिति अल्लाहबादिया को समन भेज सकती है। उन्होंने समिति के सदस्यों से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने और उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

FIR हुई दर्ज

अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना, इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा और ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के एपिसोड से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ गुवाहाटी और मुंबई में शिकायतें दर्ज की गई हैं।

मुंबई पुलिस ने बताया कि वह इस मामले की जांच कर रही है और अल्लाहबादिया व रैना से सहयोग करने को कहा गया है। इसी तरह गुवाहाटी में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

असम और महाराष्ट्र के सीएम के बयान

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पुलिस ने अश्लीलता फैलाने और यौन रूप से आपत्तिजनक चर्चा में शामिल होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हर किसी को बोलने की आजादी है, लेकिन जब वह दूसरों की स्वतंत्रता का अतिक्रमण करने लगे, तो कार्रवाई की जाएगी।”

NHRC की नजर में भी आया मामला

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने भी इस मामले पर संज्ञान लेते हुए यूट्यूब को पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठाने और की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

सोशल मीडिया पर भी उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है और कई लोगों ने उनके बयान की कड़ी आलोचना की है। अधिकतर का कहना है कि आप डार्क कॉमेडी के नाम पर कुछ भी नहीं बोल सकते हैं।

रणवीर अल्लाहबादिया मांग चुके हैं माफी

लेटेंट का वीडिओ वायरल होने के बाद, सोमवार (10 जनवरी 2025) को एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए रणवीर इलाहाबादिया कहा- ‘मुझे वो नहीं कहना चाहिए था जो मैंने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट‘ (India’s got latent) पर कहा था। मुझे अफसोस है। मेरा कमेंट न सिर्फ गलत था, बल्कि फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरी क्वालिटी नहीं है, मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं। जाहिर तौर पर मुझे इस जोक को इस तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहता।’