Lok Sabha Election 2024 4th Phase : 3 बजे तक करीब 53 फीसदी मतदान, बंगाल में सबसे अधिक तो सबसे कम कश्मीर में

0
23

Lok Sabha Election 2024 4th Phase Voting : लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए आज यानी सोमवार (13 मई, 2024) को 10 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। चौथे चरण में हो रही वोटिंग में बीजेपी सरकार के 6 बड़े मंत्रियों, 3 पूर्व मुख्यमंत्री, 2 क्रिकेटर और एक अभिनेता समेत कई दिग्गज राजनेताओं की किस्मत का फैसला जनता अपने जनादेश से तय करेगी। इस चरण में कुल मिलाकर 1717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।

“दीदी केंद्र में INDIA गठबंधन को पावर में लाएगी…मोदी नहीं आ रहे हैं”- CM ममता बनर्जी

लोक सभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग जारी है, इसी बीच पश्चिम बंगाल सीएम और तृणमूल कांग्रेस (TMC) अध्यक्ष ममता बनर्जी ने ने कहा, “दीदी वहां (यानी केंद्र में) INDIA गठबंधन को पावर में लाएगी, हम यहां(पश्चिम बंगाल) से मदद करेंगे। हम सभी(पार्टी) को मिलाकर INDIA गठबंधन ही जीतेगी। कल तक हमारे पास जो हिसाब है उसमें उन्हें(BJP) 190-195 सीटें और INDIA गठबंधन को अब तक की संख्या में 315 सीटें मिलेंगी। मोदी नहीं आ रहे हैं।”

“ये चुनाव मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाने का है…इंडी अलायंस का बस काम है मोदी जी को गाली देना”- अमित शाह

पालघर, महाराष्ट्र में जनसभा को संबोधित करते हुए अपने भाषण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, “ये चुनाव मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। ये चुनाव देश के विकास को तीन गुना गति से आगे बढ़ाने का चुनाव है। ये चुनाव भारत को दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है। ये चुनाव देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का चुनाव है।”

उन्होंने आगे कहा, “इंडी अलायंस का एक ही काम है सुबह शाम मोदी जी को गाली देना। लेकिन इंडी अलायंस का नेता कौन है इनको पता नहीं।”

Lok Sabha Election 2024 4th Phase Voting : 3 बजे तक 52.60 फीसदी मतदान

चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग के डाटा के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक 52.60 फीसदी मतदान हो चुका है। 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में सबसे अधिक 66.05 फीसदी मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ। जबकि सबसे कम 29.93 फीसदी मतदान जम्मू-कश्मीर में हुआ।

राज्यवोटिंग प्रतिशत
आंध्र प्रदेश 55.49 फीसदी
बिहार 45.23 फीसदी
जम्मू-कश्मीर 29.93 फीसदी
झारखंड 56.42 फीसदी
मध्य प्रदेश 59.63 फीसदी
महाराष्ट्र 42.35 फीसदी
ओडिशा 52.91 फीसदी
तेलंगाना 52.34 फीसदी
उत्तर प्रदेश 48.41 फीसदी
पश्चिम बंगाल 66.05 फीसदी

Lok Sabha Election 2024 4th Phase Voting : सुबह 11 बजे तक किस राज्य में कितने फीसदी मतदान?

आंध्र प्रदेश – 23.10 फीसदी
बिहार – 22.54 फीसदी
जम्मू कश्मीर – 14.94 फीसदी
झारखंड – 27.40 फीसदी
मध्य प्रदेश – 32.38 फीसदी
महाराष्ट्र – 17.51 फीसदी
ओडिशा – 23.28 फीसदी
तेलंगाना – 24.31 फीसदी
उत्तर प्रदेश – 27.12 फीसदी
पश्चिम बंगाल – 32.78 फीसदी
ओडिशा – 23.28 फीसदी
तेलंगाना – 24.31 फीसदी
उत्तर प्रदेश – 27.12 फीसदी
पश्चिम बंगाल – 32.78 फीसदी

11 बजे तक इन दिग्गजों ने डाला वोट

सुबह 11 बजे तक अर्जुन मुंडा, वाईएस शर्मिला, चंपई सोरेन, जितिन प्रसाद, बंदी संजय, उमर अब्दुल्ला, प्रकाश जावड़ेकर, विजय चौधरी, असदुद्दीन ओवैसी, जगन मोहन रेड्डी, वेंकैया नायडू, गिरिराज सिंह, माधवी लता, जी किशन रेड्डी, सुरेश खन्ना लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में वोट डाल चुके हैं।

चौथे चरण के रण में दिग्गज नेता

तेलंगाना के हैदराबाद से भाजपा ने AIMIM अध्यक्ष और मौजूदा सांसद असदुद्दीन औवेसी के खुलाफ़ माधवी लता को उतारा है, बिहार के बेगुसराय से गिरिराज सिंह, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, कन्नौज से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, उजियारपुर से गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, मुंगेर से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह, झारखंड के खूंटी से अर्जुन मुंडा, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से महुआ मोइत्रा (TMC) चुनावी मैदान में हैं। बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी (CONGRESS) और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (TMC) समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला आज लॉक हो जाएगा।

Lok Sabha Election 2024 4th Phase Voting : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 बजे तक वोटिंग

पश्चिम बंगाल- 15. 24 फीसदी
मध्य प्रदेश- 14.97 फीसदी
झारखंड- 11.78 फीसदी
यूपी- 11. 67 फीसदी
बिहार- 10.18 फीसदी
तेलंगाना- 9.51 फीसदी
ओडिशा- 9.23 फीसदी 
आंध्र प्रदेश- 9.05 फीसदी
महाराष्ट्र- 6.45 फीसदी
जम्मू-कश्मीर- 5.07 फीसदी 

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे फेज में आंध्र प्रदेश की सभी 25, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13, महाराष्ट्र की 11, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की 8-8, बिहार की 5, ओडिशा और झाडुखंड की 4-4 और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 1 लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे। बता दें कि आज आंध्रप्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा की सभी 175 सीटों के लिए भी मतदान हो रहे हैं। इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here