अखिलेश यादव से लेकर असदुद्दीन ओवैसी तक चौथे चरण में इन चर्चित चेहरों पर होगा मतदान

0
18

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 13 मई को किया जाएगा। चौथे चरण के दौरान 9 राज्यों 1 केंद्र शासित प्रदेश के 96 सीटों पर मतदान किया जाएगा और चुनावी मैदान में चौथे चरण का चुनावी प्रचार थम चुका है। कई बड़े नेता इस दौरान चुनावी मैदान में हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, भाजपा के उम्मीदवार गिरिराज सिंह, आसनसोल से टीएमसी ने शत्रुघ्न सिन्हा और आपको बता दें कि टीएमसी ने एक बार फिर महुआ मोइत्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है। 7 चरणों में 543 सीटों के लिए वोटिंग कराई जा रही है और चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित कर दिए जाएंगे।

चौथे चरण के मतदान में ये हस्तियां शामिल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और भाजपा से उनके खिलाफ सुब्रत पाठक चुनाव लड़ रहे हैं।

बेगुसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भाजपा की तरफ से और वही इंडी गठबंधन की तरफ से भाकपा के अवधेश कुमार राय चुनावी मैदान में हैं।

बंगाल के कृष्णानगर सीट से टीएमसी ने महुआ मोइत्रा और भाजपा से राजमाता अमृता राय चुनावी मैदान में हैं।

पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान बहरामपुर लोकसभा सीट से टीएमसी की तरफ से, अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस की तरफ से और भाजपा की सीट से निर्मल कुमार चुनावी मैदान में हैं।

कांग्रेस के टिकट पर कडप्पा से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला और उनके खिलाफ वाइएस अविनाश रेड्डी चुनावीमैदान में हैं।

भाजपा ने झारखंड की खूंटी सीट से केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा और कालीचरण मुंडा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है।

टीएमसी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा को और बीजेपी ने एसएस अहलूवालिया को उम्मीदवार बनाया है।

हैदराबाद से AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, बीजेपी की माधवी लता, बीआरएस की सीट से गद्दाम श्रीनिवास यादव और कांग्रेस की तरफ से मोहम्मद वलीउल्लाह समीर चुनावी मैदान में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here