Tag: Gulabo Sitabo
‘गुलाबो सिताबो’ में फातिमा बेगम का किरदार निभाने वाली अदाकारा Farrukh...
दिग्गज अभिनेत्री फारुख जफर (Farrukh Jaffar), जिन्होंने हाल ही में 2020 की फिल्म गुलाबो सीताबो ('Gulabo Sitabo)' में अमिताभ बच्चन (Amitabh bachachan) की पत्नी फातिमा बेगम की भूमिका निभाई थी 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें 1981 की फिल्म उमराव जान में सहायक भूमिका निभाने के लिए भी जाना जाता था। इस बात की खबर उनके पोते ने दी। पोते ने बताया कि शुक्रवार, 15 अक्टूबर को लखनऊ में ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद फारुख जफर ने अपनी अंतिम सांस ली।