IPL Playoff Race 2024: IPL 2024 में एक वक्त प्लेऑफ की मजबूत दावेदार मानी जा रही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अब प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। टीम ने इस सीजन अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 5 में जीत और 6 में हार मिली है। इस वक्त LSG के पास 10 अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है। लगातार तीन मुकाबले हारने के बाद अब उसकी स्थिति बेहद कमजोर हो गई है।
बचे हुए तीन मैच, लेकिन राह अब भी टेढ़ी
LSG को अब लीग स्टेज में 3 मुकाबले और खेलने हैं:
- 9 मई: बनाम RCB (घरेलू मैदान लखनऊ)
- 14 मई:बनाम गुजरात टाइटंस (अहमदाबाद में)
- 18 मई: बनाम SRH (फिर से लखनऊ में)
टीम अगर तीनों मैच जीत भी लेती है, तब भी उसके कुल अंक 16 होंगे। आमतौर पर प्लेऑफ में एंट्री के लिए 16 अंक एक बॉर्डरलाइन स्थिति होती है, लेकिन इस बार अन्य टीमों की बेहतर स्थिति और LSG के कमजोर नेट रन रेट (NRR) को देखते हुए सिर्फ जीत काफी नहीं होगी।
सिर्फ जीत नहीं, बड़े अंतर से जीत जरूरी
LSG की सबसे बड़ी समस्या उसका गिरता हुआ नेट रन रेट है। प्लेऑफ की होड़ में टीमें सिर्फ अंक नहीं बल्कि NRR के हिसाब से भी आगे निकलती हैं। ऐसे में तीनों बचे मैच ना सिर्फ जीतने होंगे, बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। किसी भी मुकाबले में एक और हार LSG को आधिकारिक रूप से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर सकती है।
क्या घरेलू मैदान देगा सहारा?
टीम के दो मुकाबले लखनऊ के घरेलू मैदान पर हैं। RCB और SRH के खिलाफ उसे घरेलू सपोर्ट मिलेगा, लेकिन दोनों टीमें भी फॉर्म में हैं। गुजरात टाइटंस से भिड़ंत भी अहमदाबाद में आसान नहीं होने वाली।
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अब हर मैच “करो या मरो” जैसा बन चुका है। जीतना ही नहीं, बल्कि बड़ी जीत हासिल करना अब अनिवार्य है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल की कप्तानी में टीम आखिरी मौके को कैसे भुनाती है।