केरल में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में बुधवार से गुरुवार के स्थिति गंभीर बनी हुई है। राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के सूत्रों ने मुताबिक बारिश के चलते अलग-अलग घटनाओं में 26 लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें से 17 लोगों की मौत इडुक्की और मलपुरम जिलों में भूस्खलन के कारण हुई है। भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं जिस कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में कम से कम 24 बांधों को खोल दिया गया है। एशिया के सबसे बड़े बांध इडुक्की डैम से पानी छोड़े जाने से पहले रेड अलर्ट जारी करना पड़ा।
#Kerala: मूसलाधार बारिश से पल्ल्कड़ के कई इलाकों में जलजमाव, भारी बारिश के कारण अबतक 26 लोगों की मौत
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) August 10, 2018
सरकार ने बताया कि राज्य में पिछले दो दिनों में दस हजार से अधिक लोगों को 157 राहत शिविरों में भेजा गया है। इस बीच केरल में बारिश के बाद उत्पन्न स्थिति को देखते हुए अमेरिका ने एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों से केरल की यात्रा से बचने की सलाह दी है। अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून के कारण केरल में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में अमेरिकी नागरिकों को राज्य के सभी प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा करने से परहेज करना चाहिए।इधर
एक समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ की स्थिति ‘काफी भयावह’ है और राज्य के इतिहास में पहली बार 24 बांधों को एक साथ तब खोला गया है जब उनमें जल स्तर अधिकतम सीमा तक पहुंच गया है। इडुक्की जलाशय के चेरूथोनी बांध को 26 वर्षों के बाद खोला गया है।
उन्होंने कहा, “हमने सेना, नौसेना, तटरक्षक बल और एनडीआरएफ को बुलाया है। एनडीआरएफ की तीन टीमें पहुंच गई हैं। दो टीम जल्द ही पहुचेंगी। हालात को देखते हुए नेहरू ट्रॉफी बोट रेस रद्द कर दी गई है।” प्रशासन के मुताबिक, एर्नाकुलम में पेरियार नदी के किनारे बसे 2300 से ज्यादा लोगों को राहत शिविरों में सुरक्षित भेज दिया गया।
Spoke to Kerala CM Shri Pinarayi Vijayan and discussed the situation arising due to floods in various parts of the state. Offered all possible assistance to those affected. We stand shoulder to shoulder with the people of Kerala in the wake of this calamity. @CMOKerala
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2018
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में भारी बारिश और बाढ़ के मुद्दे पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बातचीत की और प्रभावित लोगों के लिए सभी संभव सहायता की पेशकश की और कहा कि प्रभावितों को हर संभव मदद देंगे। हम मुश्किल की घड़ी में केरल के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।