भारतीय दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान और शाहिद अफरीदी को करारा जवाब दिया है। भारतीय दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर का उस विवादित ट्वीट पर रिएक्शन आया है, जिसमें इन दोनों पाक क्रिकेटरों ने जम्मू-कश्मीर में मारे गए 13 आतंकियों के लिए हमदर्दी जताई थी। भारतीय क्रिकेटर ने अफरीदी के ट्वीट को नो बॉल पर मिले विकेट के जश्न जैसा बताया है। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया को उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘’हमारे कश्मीर और संयुक्त राष्ट्र को लेकर किए गए शाहिद अफरीदी के ट्वीट पर रिएक्शन के लिए मीडिया की ओर से मुझे कॉल आए। इसमें क्या कहना है? अफरीदी सिर्फ यूएन की ओर देख रहे हैं, जिसका मतलब उनके शब्दकोश में अंडर-19 है। मीडिया इसे हल्के में ही ले। अफरीदी नो बॉल पर आउट होने का जश्न मना रहे हैं।

सेना ने 13 आतंकियों को दो गज जमीन में किया था दफ्न

बता दें कि भारत अधिकृत जम्मू-कश्मीर में सेना ने रविवार को आतंकरोधी अभियान के तहत 13 आतंकियों को ढेर कर दिया था। इस मामले को लेकर अफरीदी ने ट्वीट कर कश्मीर की स्थिति को बेचैन करने वाला बताया है और संयुक्त राष्ट्र के साथ ही दूसरे अंतरराष्ट्रीय संगठनों पर भी सवाल खड़े किए।

अफरीदी ने उगला था भारत के खिलाफ ज़हर

शाहिद अफरीदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘’भारत अधिकृत कश्मीर की स्थिति बेचैन करने वाली और चिंताजनक है। यहां आत्मनिर्णय और आजादी की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी शासन द्वारा निर्दोषों को मार दिया जाता है। हैरान हूं कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन कहां हैं? वे इस खूनी संघर्ष को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रहे?’’

पहले भी कश्मीर पर अफरीदी कर चुके हैं राजनीति

यह पहली बार नहीं है जब अफरीदी ने कश्मीर का मुद्दा उठाया हो। पिछले साल भी उन्होंने ऐसा ही ट्वीट किया था। तब अफरीदी ने लिखा था, ‘’कश्मीर पिछले कई दशकों से क्रूरता का शिकार हो रहा है, अब वक्त आ गया है कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाए जिसने कई लोगों की जान ली।’’ दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘’कश्मीर धरती पर स्वर्ग है और हम मासूमों की पुकार को अनदेखा नहीं कर सकते।‘’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here