सोशल मीडिया आज कल लोकमत का निर्माण करता है। लोग इस प्लेटफॉर्म पर अनेक मुद्दों पर विचार-विमर्श और सलाह-मशविरा करते हैं। आजकल कई लोग इसका प्रयोग अपनी पसंद-नापसंद चुनने और लोगों की राय लेने में भी कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रियता का एक प्रमुख कारण सोशल मीडिया भी है। वह सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर खासा एक्टिव रहते हैं और अपने मन की बात और अन्य कार्यक्रमों के लिए लोगों की राय भी लेते हैं।
I will once again urge you all to share your inputs for the 15th August speech, on the NM App open forum. https://t.co/TYuxNNJfIf
— Narendra Modi (@narendramodi) August 11, 2017
उन्होंने अपने आज के स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए भी लोगों से प्रश्न और सलाह मांगे थे।
पढ़े- लाल किले के प्राचीर से नरेंद्र मोदी ने क्या कहा
इसी तरह ही भारत में अमेरिका की राजदूत मैरीके लॉस कार्लसन ने अपने एक समस्या के समाधान के लिए सोशल मीडिया में मदद मांगी थी और लोगों ने सोशल मीडिया के उनके इस समस्या का हल भी ढूंढ़ निकाला। दरअसल कार्लसन को भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए साड़ी पहनना था लेकिन वह 4 साड़ियों में से कोई एक चूज नहीं कर पा रही थी। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया और लोगों से उनकी राय मांगे।
पढ़ें – प्लीज, बताइए कि मैं स्वतंत्रता दिवस पर कौन सी साड़ी पहनूं?
ट्विटेराती ने भी अभूतपूर्व प्रतिक्रिया देते हुए कार्लसन के लिए कांजीवरम साड़ी को चुना, जिसे कार्लसन पहनकर भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुई।
#SareeSearch success! Excited to attend #IndependenceDayIndia celebration wearing the voters' choice - Kanjeevaram. #WeWearCulture pic.twitter.com/l7pIXm4UmT
— MaryKay Loss Carlson (@USAmbIndia) August 15, 2017
कार्लसन का यह कदम देश में स्वदेशी और खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने से भी जोड़ा जा रहा है।