74वां गणतंत्र दिवस पर क्या होगा खास.

पूरा देश 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन होगा.

इस परेड में कुल 23 झांकियां देखने को मिलेंगी.

सभी झांकियों की थीम अलग-अलग होगी.

17 झांकियां देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की होंगी.

जबकि छह अलग सरकारी मंत्रालयों और विभागों की होंगी.

इस साल मिस्र के राष्ट्रपति अब्लेद फतह अल-सीसी गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.

इस गणतंत्र दिवस की परेड में सिर्फ मेड इन इंडिया यानी स्वदेशी हथियारों का ही प्रदर्शन होगा.

यहां तक की प्रदर्शन होने वाला गोला-बारूद भी स्वदेशी होगा.

पहली बार भारत में बनी 105 एमएम इंडियन फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.

अब तक ये सलामी ब्रिटिश 21 पाउंडर गन से दी जाती रही है.

इसके अलावा इस बार नए भर्ती हुए अग्निवीर भी परेड का हिस्सा बनेंगे.

नौसेना के कंटिन्जेंट के 144 सैनिकों की लीडर भी महिला होगी.

नौकरी में चाहते हैं पदोन्‍नति तो बसंत पंचमी के दिन जरूर करें ये काम...