नौकरी में चाहते हैं पदोन्‍नति तो बसंत पंचमी के दिन जरूर करें ये काम

आज देशभर में बसंत पंचमी मनाई जा रही है.

ऐसी मान्‍यता है कि इसी दिन देवी सरस्‍वती का जन्‍म भी हुआ था.

ज्ञान, वाणी और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना का बहुत महत्‍व होता है.

ज्‍योतिष मान्‍यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन पढ़ाई, शिक्षा आदि के काम करने और इन क्षेत्रों से जुड़ी दिक्‍कतों को भी दूर कर सकते हैं.

अगर आपको भी नौकरी में पदोन्‍नति मिलने में देरी हो रही है तो आप भी इन तरीकों से बाधाओं को खत्‍म कर सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे?

 करियर में तरक्की के उपाय

बसंत पंचमी के दिन सरस्वती गायत्री मंत्र ”ॐ सरस्वत्यै विद्महे ब्रह्मपुत्र्यै धीमहि तन्नो देवी प्रचोदयात्” की 5 माला का नियमित रूप से जाप करें.

सरस्वती गायत्री मंत्र से बुद्धि, विवेक, दूरदर्शिता, चतुराई और नौकरी कारोबार में सफलता मिलती है.

पदोन्‍नति के उपाय

बसंत पंचमी के दिन सुबह स्‍नान आदि से निवृत्‍त होकर देवी सरस्वती के सामने दो मुखी दीपक जलाएं.

इसके बाद ‘पद्मश्री ॐ पद्मा क्ष्री नमः’ मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें, मान्यता है कि इससे करियर की बाधाएं दूर होती हैं.

उच्च पद के लिए

बसंत पंचमी के दिन सुबह स्नान करने के बाद पीले रंग के कपड़े पहनें.

इसके बाद पूरे विधि-विधान के साथ देवी सरस्वती की पूजा करें.

पूजा में मां सरस्वती को पीले रंग के फूल और मिठाइयां अर्पित करें, ऐसा करने मात्र से नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति होती है.

बसंत पंचमी के दिन ”ॐ वागदैव्यै च विद्महे कामराजाय धीमहि, तन्नो देवी प्रचोदयात्” मंत्र का जाप करें। ऐसा करने मात्र से आपके ज्ञान में वृद्धि होगी.

गुप्त नवरात्रि में इन नियमों का करें पालन...