क्या है नेजल वैक्सीन
कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए भारत को एक और हथियार मिल गया है
भारत बायोटेक को इंट्रानैसल कोविड-19 वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए DCGI ने अनुमति दे दी है
ये भारत में पहला ऐसा टीका होगा जो नाक से दिया जाएगा
भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने इंट्रा नेजल कोविड वैक्सीन को 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए मंजूरी दी है
भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का नाम BBV154 है
नेजल वैक्सीन की डोज नाक के जरिए दी जाती है
इसमें आपकी बांहों पर टीका नहीं लगाया जाएगा
वैक्सीन को या तो एक विशिष्ट नाक स्प्रे के जरिए या एरोसोल डिलीवरी के माध्यम से इंजेक्ट किया जाता है
भारत बायोटेक ने पिछले महीने अपने इंट्रानैसल कोविड-aवैक्सीन के लिए तीसरे चरण और बूस्टर खुराक का परीक्षण पूरा किया था
हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने नेजल वैक्सीन का 4 हजार वॉलिंटियर्स पर क्लीनिकल ट्रायल किया है
इनमें से किसी पर इसका कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है
अगस्त महीने में तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के बाद साफ हो गया था कि BBV154 वैक्सीन इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है
बताया जा रहा है कि यह वैक्सीन इंफेक्शन और संक्रमण को कम करेगी
कच्ची हल्दी के होते हैं कई फायदे...
Read More