अल्जाइमर के मरीजों को इन तरीकों से मिल सकती है सुकून भरी नींद

अल्जाइमर दिमाग से जुड़ी एक बीमारी है

अल्जाइमर मस्तिष्क की तंत्रिका को प्रभावित करती है

आमतौर पर उम्रदराज लोग इस बीमारी से पीड़ित पाए जाते हैं

लेकिन, पिछले कुछ समय में कम उम्र के लोग भी अल्जाइमर का शिकार हो रहे हैं

इस बीमारी से दिमाग सही तरीके से काम नहीं कर पाता और याददाश्त कमजोर हो जाती है

अल्जाइमर एक ऐसी बीमारी है, जिसका इलाज नहीं है

हालांकि, इससे होने वाले लक्षणों को दवाइयों की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है

अल्जाइमर्ज एक तरह का डिमेंशिया होता है, जो आपकी सोचने, समझने की क्षमता को प्रभावित करता है

अल्जाइमर का सबसे आम शुरुआती लक्षण नई जानकारी को याद रखने में परेशानी होने में होती है

अल्जाइमर मस्तिष्क के माध्यम से आगे बढ़ता है

अल्जाइमर की वजह से भटकाव, मनोदशा और व्यवहार में बदलाव सहित गंभीर लक्षण पैदा कर देता है

इनके अलावा, घटनाओं, समय और स्थान के बारे में कंफ्यूज़ होने लगता है

अल्जाइमर की वजह से परिवार, दोस्तों और पेशेवर देखभाल करने वालों पर शक की बीमारी होने लगती है

छिलके वाली दाल में होता है दूध से ज्यादा कैल्शियम, जानने के लिए यहां क्लिक करें...