इन खुशबुओं से झटपट दूर भागते हैं मच्छर
कमरे में कपूर जलाने से मच्छरों के काटने से भी बचा सकता है
लहसुन की खुशबू मच्छरों को दूर करने के लिए परफेक्ट है
लहसुन की कली खाने से भी मच्छर आपके आसपास नहीं भटकेंगे
पुदीने से निकलने वाला तेल मच्छरों को दूर भगाने का काम भी करता है
तुलसी से निकाला गया तेल मच्छरों को दूर भगाने में मदद करता है
गेंदे के फूल की खुशबू मच्छरों और कीड़ों को भी आपसे दूर रखती है
नीम मच्छरों को खुद से दूर रखने के लिए सबसे अच्छा तरीका है
लैवेंडर का फूल मच्छरों को भगाने में भी कारगर है
लेमनग्रास ऑयल मच्छरों को दूर रखने के लिए जाना जाता है
सरसों के तेल में अजवाइन पाउडर मिलाकर रखने से मच्छर पास भी नहीं आएंगे
रोजमेरी मच्छरों के साथ कई कीड़ों को भी दूर रखने में मदद करती है
मच्छरों पर दूर करने के लिए बीयर को बोतल में भरकर स्प्रे कर सकते हैं
मच्छर भगाने वाली रिफिल में नींबू का रस और नीलगिरी का तेल भरकर रख सकते हैं
रक्षाबंधन पर बनाए पाइनएप्पल का हलवा, जानें यहां
Read More