रक्षाबंधन पर बनाएं पाइनएप्पल का हलवा, रेसिपी देखें.

रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का दिन होता है

इसे खास बनाने के लिए मीठे में कुछ स्पेशल बनाया जाता है

आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में

सामग्री: पाइनएप्पल, चीनी, घी, केसर, पीला फूड कलर,पिस्ता, पनीर

सबसे पहले आप पाइनएप्पल और पनीर क्रश करके रख लें

फिर पैन में घी डालकर गर्म करें

घी में आप क्रश किया हुआ पाइनएप्पल और चीज डालकर डालकर उबाल लें

जैसे ही उबलने लगे तो इसमें थोड़ा सा पीला फूड कलर मिला दें

अब इसमें चीनी और केसर मिलाएं

चीनी और केसर डालकर मिश्रण को 5-10 मिनट तक भून लें

भूनने के बाद जैसे ही हलवे का रंग बदल जाए तो गैस बंद कर दें

आपका पाइनएप्पल का टेस्टी हल्वा बनकर तैयार है

पिस्ता के साथ गर्निश करके गर्मा-गर्म सर्व करें

जाने कैसे बनाएं मिनटों में गुआवा मार्गिटा, रेसिपी देखिए यहां...