सूजी से मिनटों में बनाएं ये टेस्टी क्रिस्पी नाश्ता

आप भी नाश्तें के लिए अगर नई रेसिपी तलाश रहे हैं

इस परेशानी का सॉल्यूशन आज हम आपको बताएंगे

सामग्री सबसे पहले सूजी, अदरक, चने की दाल, जीरा, राई, हींग, तिल, नमक स्वादानुसार, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, करी पत्ते, हरी मिर्च, हरा धनिया, रिफाइंड ऑइल लें

डिश को बनाने के लिए सूजी को हल्का-हल्का भून लें

फिर इसके बाद एक अलग पैन में तेल को गरम करें

तेल में राई, जीरा, कद्दूकस किया हुआ अदरक, हींग और हरी मिर्च भी डाल दें

एक उबाल आने के बाद इसमें स्वादानुसार नमक और भुनी हुई सूजी को डाल दें

इसके बाद  ढेर सारा पानी डाल दें

पानी को अच्छी तरह से सुखा दें

अब ठंडा होने के लिए मिश्रण को रख दें

अब हाथ पर तेल लगाकर इसके छोटे-छोटे गोले बनाएं

ठंडा होने  के बाद सभी बॉल्स को अच्छे से डीप फ्राई या फिर स्टीम कर सकते हैं

टेस्टी क्रिस्पी नाश्ता टोमेटो केचप के साथ सर्व करें

पिज्जा खाने से 7-8 मिनट उम्र कम हो सकती है! जानने के लिए यहां क्लिक करें...