जानें कलश स्थापना का सही तरीका

हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का बड़ा महत्व है.

इस साल 26 सितंबर यानी सोमवार से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहे हैं और ये 4 अक्टूबर तक चलेंगे.

नवरात्रि के पहले दिन यानी प्रतिपदा पर घरों में कलश स्थापना की जाती है.

आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त और कलश स्थापना की विधि

शारदीय नवरात्रों में कलश स्थापना का काफी महत्व माना जाता है.

नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करके मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है.

जो लोग 9 दिनों का व्रत रख रहे हैं, उन्हें कलश स्थापना के साथ-साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.

सोमवार से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रि में कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त का समय इस बार 1 घंटे 40 मिनट का है.

ऐसे करें कलश स्थापना

कलश स्थापना करने के लिए माता की चौकी को उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करना चाहिए.

अब चौकी पर लाल रंग से स्वास्तिक बनाकर कलश स्थापित करें.

इस कलश में आम के पत्ते लगाएं और गंगाजल भरें.

कलश स्थापना के बाद मां दुर्गा के शैलपुत्री अवतार की पूजा करें.

हाथ में फूल लेकर मां की आरती करें। आप पूजा में ‘ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’ इस मंत्र का जाप करें.

नवरात्रि की और स्टोरी देखने के लिए यहां क्लिक करें...